आज हम आपको चिंटू जी की Funny Love Story सुनाएंगे। ये प्रेम कहानी ना सिर्फ चिंटू जी की है बल्कि हर उस शादीशुदा पुरुष की है, जिसे अपनी पत्नी से शिकायत है।
Funny Love Story: रविवार की सुबह का आलस्य
रविवार के मजे ही क्या! अपने सभी सपनों को पूरा करने के लिए सुनहरा मौका कैसे! तो आइए आपको मिलाते हैं, चिंटू जी से जो छुट्टी वाले दिन बिस्तर से उठने में आनाकानी करते हैं। स्वर्ग से धरातल पर कौन आना चाहता है वो भी तब जब मौसम ने करवट ली हो और तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ने से मौसम काफी ठंडा हो गया हो। ना उठने को लेकर श्रीमती जी और चिंटू जी में बहस हुई और बात लड़ाई तक आ पहुंची।
पत्नी का तर्क था कि नहा धो कर नाश्ता आदि से निवृत्त होकर आराम कर लेना, किन्तु हमारे चिंटू जी तो अलबेले हैं, उनका कहना ही क्या? सुबह की नींद का जो मजा है, उसे वह किसी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं थे। पत्नी का कहना था कि इतवार का आनंद सिर्फ आपके लिए है, मुझे तो ज्यादा काम करना पड़ता है। जरा सी बात कब राई का पहाड़ बन गई पता ही नहीं चला।
Funny Love Story: चिंटू जी की हुई पत्नी से लड़ाई
श्रीमान और श्रीमती दोनों की मति मारी गई। लग रहा था कि रविवार पर शनि की कुदृष्टि पड़ गई। बहस का नतीजा यह निकला कि बिना नहाये, भूखे प्यासे चिंटू जी गुस्से में घर से बाहर निकल गए। पत्नी भी काम काज छोड़ कर कोपभवन में जा बैठी। गुस्से से भरे अपने आप से बातें करते हुए, चिंटू जी सड़क पर निकल तो आए लेकिन समझ नहीं आ रहा था, कि अब क्या करें? वह कोई शिकार ढूंढ रहे थे, जिस पर अपने गुस्से का गुब्बार निकाल सकें।
Funny Love Story: घर से निकल गए चिंटू जी
रविवार की सुबह होने के कारण, मोहल्ले में कोई ऐसा मिला नहीं, सब अपने घरों में थे। चिंटू जी को जब कुछ नहीं सुझा, वह अपने चाचा जी, जो पास ही रहते थे, उनके घर चले गए। चिंटू जी ने सोचा, चाचा जी काफी समझदार इंसान हैं, उनको ही अपनी समस्या बताऊंगा, वह अवश्यंभावी मेरी मदद करेंगे। चाचा जी का घर है, तो नाश्ता भी मिल जाएगा।
Funny Love Story: चिंटू जी को चाचा जी का सहारा
चाचा जी के घर पहुंच कर चिंटू जी ने घंटी बजाई तो चाची जी ने दरवाजा खोला। चिंटू जी ने उनको प्रणाम किया और घर के अंदर जाकर चाचा जी के चरण स्पर्श किए। नाश्ते की मेज पर बैठे हुए, चाचा जी ने हंस कर चिंटू जी का स्वागत किया और नाश्ते के लिए आमंत्रित किया। चिंटू जी बैठ गए और वे दोनों नाश्ता करने लगे। चाचा जी ने चिंटू जी के हावभाव से महसूस किया कि कुछ गड़बड़ है। चाचा जी ने पूछा! “क्या बहू से लड़ कर आया है”? चिंटू जी अवाक् रह गए कि मेरे बिना बोले, चाचा जी को कैसे पता चला।
Funny Love Story: चिंटू जी के समझदार चाचा जी
चिंटू जी ने हाँ में सर हिलाया और पूछा आपको कैसे पता चला। चाचा जी बोले, ये बाल मैंने धूप में सफेद नहीं किए। इस दौर से मैं भी अपनी जवानी के दिनों में गुजर चुका हूं। मैं तुझ से ये नहीं पूछूंगा कि लड़ाई का क्या कारण है। मैं तो तुझे अपने अनुभव बताऊंगा। चिंटू जी समझ गए कि सचमुच चाचा जी समझदार इंसान हैं और इनके पास आकर मैंने कोई गलती नहीं की। भूखे चिंटू जी को नाश्ता मिल गया और वह चाचा जी की बुद्धिमता के सम्मोहन में शांत होने लगे।
Funny Love Story: हँसमुख चाचा जी
चाचा जी काफी हंसमुख स्वभाव के स्वामी हैं। उन्होंने बोलना शुरू किया कि तुम्हें पता है ना, मैं अपनी कम्पनी के काम के सिलसिले में अक्सर यूरोप के देशों में जाया करता था। चिंटू जी ने बोला ! जी हाँ, आप वहां से मेरे लिए कई बार गिफ्ट लाए हैं। चाचा जी आगे बोले, मैं वहां पर देखता था कि पति पत्नी आपस में बहुत प्यार करते हैं। घर पर प्यार करते हैं, ट्रेन में प्यार करते हैं, सड़क पर प्यार करते हैं, यानि सुबह शाम हर समय प्यार करते हैं।
Funny Love Story: विदेशों में पति पत्नी का प्यार
मुझे ये बात समझ नहीं आती थी कि वे इतना प्यार क्यों करते हैं? मैंने ये भी देखा कि यूरोप और अमेरिका में कोई भी शादी साल दो साल से ज्यादा नहीं चलती। जबकि हमारे देश में पति सुबह पत्नी को प्यार करता है और शाम को दोनों में नोकझोंक के बाद लड़ाई हो जाती है। क्या तुम्हें इसका कारण मालूम है? चिंटू जी ने बोला, मुझे नहीं मालूम, आप ही बताइए।
Funny Love Story: प्यार का कोटा
चाचा जी बोले, भगवान ने प्यार करने का नियत भाग बना रखा है। जो जितना प्यार करेगा उसका उतना कोटा खत्म हो जायेगा। पश्चिमी देशों में लोगों के तलाक ज्यादा होते हैं, क्योंकि वे अपना प्यार का नियत समय एक दो साल में ही पूरा कर लेते हैं। जबकि हमारे यहाँ तो एक ही पति पत्नी सात जन्म का वायदा करते हैं। अगर हम ही अपना प्यार का कोटा पूरा कर लें, तो अगले जन्म में हमें भी नई पत्नी मिलेगी। अब तो चिंटू जी की आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान थी।
Funny Love Story: शक्की बीवी
चाचा जी बोल रहे थे हमारे यहाँ, अगर कोई अपनी पत्नी को ज्यादा प्यार करने लगे, तो उल्टा पत्नी ही शक करने लगती है कि कुछ तो गड़बड़ है। तरह तरह की काल्पनिक बातें पत्नी के दिमाग में नृत्य करने लगती हैं कि कहीं यह मुझ से इसी जन्म में छुटकारा तो नहीं पाना चाहते। पत्नी ये भी सोचने लगती है कहीं इनका कोई ओर चक्कर तो नहीं चल रहा। इसलिए हमारे यहाँ तुम चाह कर भी पत्नी से ज्यादा प्रेम नहीं कर पाओगे। चिंटू जी का दिमाग पूरी तरह से शांत हो गया था। वह मंत्रमुग्ध हो कर चाचा जी की बातें सुन रहे थे और मन ही मन मुस्कुरा रहे थे।
Funny Love Story: विवाह की सिल्वर जुबली
चाचा जी ने आगे कहा, अभी पिछले महीने जब हम लोगों ने शादी की पचीसवीं सालगिरह मनाई थी, तो मैं तेरी चाची से कह रहा था कि अगर मैं विदेश में होता, तो मेरी अब तक पचीस शादी हो गई होती। चाय देने आई चाची जी भी ये सुन कर मुस्कुरा रही थी। अब चाचा जी ने देखा कि चिंटू जी का मूड ठीक हो गया है, तो वह गंभीर हो कर बोले हम मर्द लोग अपने को औरतों की जगह रख कर देखें, तो बहुत से झगड़े ना हों।
Funny Love Story: चिंटू जी को हंसी हंसी में गलती बताई
तुम ये देखो कि घर पर औरतों को कितने काम रोज करने पड़ते हैं जैसे कि साफ सफाई, कपड़े धोना, खाना बनाना, बर्तन धोना और भी बहुत कुछ। ये सब काम हर रोज करने होते हैं। हम लोगों को तो हफ्ते में एक दिन छुट्टी मिल जाती है, लेकिन औरतों को तो उस दिन ज्यादा काम करना पड़ता है। हमारी पत्नियां जो प्रतिदिन एक जैसे घर के काम करती हैं, वे भी काफी नीरस हो जाता है। हर रोज एक ही काम कोई भी नहीं कर सकता। अगर तुम अपने को बहू की जगह रख कर देखोगे, तो तुम्हे समझ आएगा।
Funny Love Story: चाचा जी की चिंटू जी को सलाह
इसलिए हर इतवार या जब भी तुम्हारी छुट्टी हो, तुम घर पर बहू के कार्य में मदद करो। इससे उसे लगेगा, कि तुम उसके काम का सम्मान करते हो। अब जल्दी से घर जाओ और जाते हुए हलवाई से बेड़मी पूरी लेते जाना, क्योकि बहू अभी भूखी बैठी होगी। वह तुम्हारे बिना तो कुछ खाएगी नहीं। आज शाम को कहीं बाहर घूमने का कार्यक्रम भी बना लेना। चिंटू जी को अपनी गलती का एहसास हो गया था। चाचा जी ने हंसी हंसी में चिंटू जी को एक गंभीर विषय समझा दिया था।
कुछ हंसी के पल गुजारने के लिए हमारे YouTube चैनल AajKaJoke को सब्सक्राइब करें।
अन्य पढ़ें: