आज की Funniest Short Story हमारे प्यारे चिंटू जी के अप्रितम सौंदर्य बोध के बारे में है। आज एक पुरानी एल्बम देखते हुए चिंटूजी लड़कपन की यादों में खो गए।
Funniest Short Story: उदास चिंटू जी
इतवार की शाम चिंटू जी के लिए आज कुछ उदासी लेकर आई थी। वह खिड़की के पास अकेले बैठे बाहर पार्क में रंग बिरंगे कपड़े पहने बच्चों को देख रहे थे। यह दृश्य देख कर, उनका मन अपने लड़कपन में चला गया। यादों का सिलसिला चला, तो वह अपने जीवन के कुछ सुनहरी पलों में खोए हुए एक पुरानी एल्बम उठा लाए और देखने लगे। उस एल्बम में, चिंटू जी ने बचपन से लेकर जवानी तक की उनकी सारी तस्वीरें उन्होंने सहेज कर रखी थी।
उनकी हर तस्वीर के साथ अनमोल यादें एक कहानी कह रही थी। जिन्हें हम ताउम्र संजोकर रखना चाहते हैं। ऐसी ही कुछ अनमोल कॉलेज के दिनों की यादें जो भुलाए नहीं भूलती या यूं कहें कि हम उन बातों को कभी भूलना नहीं चाहते। कई ऐसी छोटी छोटी यादें होती हैं जिन्हें हम ताउम्र संजोकर रखना चाहते हैं।
Funniest Short Story: उदासी का कारण
मैं आपको चिंटू जी के आज उदास होने के कारण से अवगत कराना तो भूल ही गया। हुआ यूँ कि आज चिंटू जी बाजार से आते हुए अपने लिए एक चटक गुलाबी रंग की शर्ट खरीद लाए थे। बड़ी ख़ुशी से घर में प्रवेश करते हुए, अपनी पत्नी को पुकार रहे थे। देखो मैं क्या लेकर आया हूँ! उनकी पत्नी ने जैसे ही वे गुलाबी शर्ट देखी, वह गुस्से से लाल पीली हो गई। वह बोली, अब तुम्हारी उम्र क्या यह सब रंग पहनने की है? काफी खरी खोटी सुनाने के बाद चिंटू जी की पत्नी ने अपने पति से वह गुलाबी शर्ट ली और पैक कर बदलवाने बाजार को निकल गई।
Funniest Short Story: चिंटू जी फ्लैशबैक में
पत्नी से हुई कहासुनी के कारण चिंटू जी उदास हैं, किंतु अभी तो अतीतावलोकन में, चिंटू जी स्कूल के बाद आज कॉलेज का पहला दिन था। स्कूल की बंदिशों से छूट कर, उनका मन उन्मुक्त हो कर उड़ रहा था। सब से ज्यादा प्रभाव इसका उनके पहनावे पे पड़ा था। अब वह अपने मन मुताबिक कपड़े पहन सकते थे। स्कूल में एक ही तरह की वर्दी पहन कर वह तंग आ चुके थे। अब कॉलेज में कोई रोकने टोकने वाला भी नहीं थे, तो उनका सौंदर्य बोध उनके कपड़ों से झलकता था।
Funniest Short Story: कॉलेज के दिनों की यादें
कॉलेज के दिनों में, चिंटू जी का हर कपड़ा अलग ही कहानी कहता था। उनको आज भी याद है अपनी वे पीली पेंट और लाल शर्ट, उस पर वे सफेद बेल्ट जिस पर लिखा हुआ था ‘मैंने प्यार किया’। जिस दिन वह यह पोशाक पहन कर कॉलेज गए, कई लड़कियां उनको मुड़ मुड़ कर देख रही थी। उनकी कोई सहपाठी मनचले अंदाज से उनको बोली कि चिंटू जी आप बड़े कूल लग रहे हो तो कोई कह रही थी कि आप तो बड़े हॉट लग रहे हो। अपनी मस्ती और पूरे आत्मविश्वास से भरपूर चिंटू जी इसे अपनी तारीफ समझ रहे थे जबकि वे सब उनका मजाक उड़ा रहे थे।
Funniest Short Story: शादी के समय के अरमान
भोले भाले चिंटू जी का ये सौंदर्य बोध उनको कई बार ध्यान का केंद्र बना चुका था, किन्तु उनके इस सुख पर, उनकी शादी के बाद पानी फिर गया। शादी के बाद, वह अब अपनी पत्नी की मर्जी से ही कपड़े पहन सकते हैं। जब चिंटूजी लड़की देखने के लिए जा रहे थे, तो उनकी माँ ने बड़ी मुश्किल से समझा कर उनको सादा वस्त्र पहनाये थे, नहीं तो हो सकता है कि चिंटू जी की शादी उनकी पत्नी से ना हुई होती। शादी के समय भी चिंटू जी के अरमान दिल में ही रह गए, क्योंकि शादी की बिस्कुटी रंग की शेरवानी उनके ससुराल से ही आई थी।
Funniest Short Story: वार्डरॉब का अंतिम संस्कार
चिंटू जी की पत्नी ने ससुराल में आते ही अपना पत्नी धर्म अच्छे से निभाया। उन्होंने चिंटू जी के अतरंगी वस्त्रागार देखते ही उनके सब वस्त्रों का दाह संस्कार कर दिया था। अब चिंटू जी की अलमारी में आपको सफेद कुर्ता पायजामा, आसमानी, बिस्कुटी, सफेद और हल्के रंगों के शर्ट देखने को मिलेंगी। इन कमीजों का साथ देने के लिए काली, स्लेटी, खाकी आदि पेंटे हैं। हमारे चिंटू जी बहुत उदास हैं, क्योंकि उनको लगता है कि अब वह हॉट या कूल नहीं रह गए बल्कि गुनगुने हो गए हैं।
कुछ ऐसे ही रंग बिरंगे किस्से सुनने के लिए हमारे YouTube Channel AaJKaJoke को Subscribe करें।
चिंटू जी के अन्य किस्से पढ़ें: