आज की Hindi Story Comedy, में हम जानेंगे निंदा की शक्ति। अजीब लगा ना, किन्तु आप तो जानते ही हैं कि हमारे चिंटू जी के साथ कुछ सीधा तो होता नहीं। आइए जाने निंदा ने कैसे चिंटू जी की जिंदगी बदली।
Hindi Story Comedy: ऑफिस में उड़ा चिंटू जी का मजाक
कुछ खिन्न मन से चिंटू जी ऑफिस से निकले क्योंकि उनके सहकर्मियों ने आज फिर से बॉस के सामने उनका मजाक उड़ाया था। अपनी उदासी के बोझ तले दबते हुए जैसे ही उन्होंने अपने मोहल्ले में प्रवेश किया, उनके दो पडोसी आपस में बात करते दिखे। चिंटू जी तो चुपचाप से सर झुकाये अपने घर को जा रहे थे। उनमें से एक आदमी बोला तुम चाहे चिंटू जी से पूछ लो, तो दूसरा बोला इस मूर्ख से क्या पूछना और फिर वे दोनों हंसने लगे। ये बात चिंटू जी को और भी दुखी कर गई।
Hindi Story Comedy: चिंटू जी गहरी सोच में
घर पर आकर, चिंटू जी आत्मावलोकन करने लगे कि उनकी गलती क्या थी। चाहे घर हो या ऑफिस, वह तो हमेशा सब का साथ देते हैं। कोई सहकर्मी किसी काम में मदद मांगता है, तो वह कभी पीछे नहीं रहते। कोई अगर कुछ समझने आता है, तो वह उसकी भी सहायता करते हैं। ऑफिस में कोई भी नया कर्मचारी रखते हैं, तो उसको काम सिखाने के लिए चिंटू जी के पास ही भेजते हैं। फिर भी सब मिल कर उनका मजाक उड़ाते हैं। जो कल चिंटू जी से काम सीख रहा था, वे भी आज मजाक करने वालों के साथ मिल गया।
Hindi Story Comedy: पड़ोसियों के मददगार
ऐसे ही अड़ोस पड़ोस में, जब भी किसी को किसी तरह की जरुरत होती है, सब को चिंटू जी ही याद आते हैं। चाहे किसी को बाजार से कुछ सामान मंगवाना हो या बिजली का बिल जमा करवाना हो, चिंटू जी किसी को ना नहीं बोलते। अगर किसी को सहायता की जरुरत हो, तो चिंटू जी बिन बुलाए मेहमान की तरह अपने आप पहुंच जाते हैं। पहले चिंटू जी अपने मोहल्ले में लोगों से काफी बातचीत करते थे, लेकिन अब तो वह चुप ही रहते हैं।
Hindi Story Comedy: आत्मकेंद्रित चिंटू जी
ये बात नहीं है कि चिंटू जी किसी तरह से ऑफिस में अपने काम में निपुण ना हों। अगर ऐसा होता तो बॉस नए कर्मचारियों को उनके पास काम सीखने के लिए क्यों भेजता। अगर वह मूर्ख ही होते तो मोहल्ले के लोग उनसे बाजार का सामान क्यों मंगवाते। बस चिंटू जी की नेकी करने के जज्बे, मासूमियत, शराफत से भरपूर दिल और किसी का दिल नहीं दुखाने की लालसा का लोग भरपूर फायदा उठाते हैं। लेकिन अब वे अपने काम से काम रखते हैं। ऑफिस से घर और घर से ऑफिस यही उनकी दिनचर्या है। किसी से कोई वैर नहीं कोई झगड़ा नहीं।
Hindi Story Comedy: मामा जी आए
इस सबके बावजूद जब लोग उनका मजाक उड़ाते हैं, तो उनको बेहद दुःख होता है। ऐसे ही चिंटू जी उदास बैठे थे कि तभी उनके मामा जी उनके घर पर आए। चिंटू जी ने प्रणाम किया, तो वह हंस कर उनसे मिले। मामा जी चिंटू जी को बहुत पसंद करते हैं। उनको चिंटू जी का स्वभाव बेहद पसंद है। बातों बातों में, उन्होंने महसूस किया की उनका प्यारा भांजा कुछ उदास है। पूछने पर, चिंटू जी ने अपने दिल की सारी बात अपने मामा जी से कह दी। मामा जी मुस्कुराए और बोले बस इतनी सी बात।
Hindi Story Comedy: मामा जी दी शिक्षा
चिंटू जी के मामा जी राजनीति में कुछ दखल रखते हैं। उन्होंने समझाया, बेटा ये दुनिया उलटी है। जितना इसे सलाम करोगे, यह उतना ही तुम को झुकाएगी। तुम सिर्फ एक काम करो, कल से निंदा शुरू कर दो। चिंटू जी एक दम से चौंक गए और बोले, मैं समझा नहीं। मामा जी ने कहा अगर कोई भी आदमी कुछ बोले, तो तुम उसकी बात को काट दो। अगर कोई बोले कि सूर्योदय के समय उठना सेहत के लिए अच्छा होता है, तो तुम बोलो नहीं यह तो नुकसानदायक है।
आजकल देखो! कितना वायु प्रदूषण है ऐसे में शुद्ध वातावरण अभी सांस लेने की कल्पना भी नहीं कर सकते। ऐसे में सुबह के समय की दूषित वायु के कण सांस के साथ मनुष्य के फेफड़ों में चले जाते हैं और असाध्य रोगों को जन्म देते हैं। आप ही बताओ ये हमें नुक्सान करेगा ना कि फायदा। चिंटू जी की आंखे कुछ खुली। उन्होंने सोचा कि कोई जब ऐसा बोलता है, मैं तो कहता हूँ कि आप सही कह रहे हो।
मामा जी ने एक और उदाहरण दिया कि अगर कोई बोले कि यह लड़की बेहद सुंदर है, तो बोलो कि क्या खाक सुंदर है। देखो ना कैसी लम्बी नाक है अरे जरा आंखों को तो ध्यान से देखो, कुछ टेढ़ी नजर आएंगी। सिर्फ रंग गोरा होने से थोड़ा ही कोई सुंदर हो जाता है। ऑफिस में कोई मदद मांगने आए, तो उसके ही काम में चार कमी निकाल दो।
Hindi Story Comedy: राजनितिक मामा जी
मामा जी ने आगे कहा बेटा ये राजनीति के गुर हैं। सारी राजनीति इसी पर चल रही है कि किस तरह से दूसरे को छोटा बनाओ। कोई भी राजनेता कभी दूसरे की बड़ाई नहीं करता वरन कमियां निकालता है। कोई अगर आगे बढ़ रहा होता है, तो उसकी टांग खींचता है। कोई अगर अच्छा काम भी करता है, तो भी उसमें कमी निकलता है। इसका कारण है कि नकारात्मक चीजों को सिद्ध करना बेहद मुश्किल है। तुम अगर किसी सही बात को कह दोगे कि यह गलत है, तो सामने वाले को उसे सही साबित करने में पसीना छूट जायेगा।
Hindi Story Comedy: चिंटू जी ने जानी निंदा की ताकत
बात चिंटू जी के समझ में आ गई थी। उन्होंने अगले ही दिन से इसे अपने जीवन में अपनाना शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद, उसके मामा जी दोबारा चिंटू जी के घर पर आए तो देखा कि चार पांच लोग बैठे हुए चिंटू जी से सलाह मशवरा कर रहे हैं। चिंटू जी भी खुश नजर आ रहे थे। अब ऑफिस और मोहल्ले वाले चिंटू जी को बेहद समझदार समझने लगे हैं। चिंटू जी ने उठ कर अपने मामा जी के पाँव छुए और उनका आशीर्वाद लिया।
हमारे YouTube #shorts channel Aaj Ka Joke को subscribe करें।
चिंटू जी के अन्य किस्से: