प्रेम कथा शब्द सुनते ही, सब के दिलों में एक गुदगुदी से भरा एहसास हिलोरें लेने लगता है। आज हम आपके सामने दिल को छू लेने वाली College Prem Kahani लेकर आये हैं। हमारे चिंटू जी की अधूरी प्रेम कहानी, हम उम्मीद करते हैं, कि आपको पसंद आएगी।
College Prem Kahani: कॉलेज का दूसरा साल
बात उन दिनों की है, जब चिंटू जी को कॉलेज गए पूरा एक साल हो गया था। शुरुआती मुश्किलों के बाद, अब वह कॉलेज के माहौल में पूरी तरह रम गए थे। स्कूल के दिनों में चिंटू जी जैसा सीधा सादा होनहार विद्यार्थी कॉलेज आने के बाद बदलने लगा था। चिंटू जी बचपन से जवानी की तरफ बढ़ना शुरू कर चुके थे। उसपर कॉलेज का कुछ माहौल और कुछ फिल्मों का असर। हमारे चिंटू जी को भी प्यार हो गया।
चिंटू जी का कॉलेज में दूसरा वर्ष था और अब वह सीनियर हो गए थे। कॉलेज में आने वाले नए छात्रों की रैगिंग करने लगे थे। अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर नए छात्रों से हंसी मजाक करते। चिंटू जी कॉलेज के कॉरिडोर में बैठे अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक कर रहे थे। तभी उनकी नजर कॉलेज में आई दो नई लड़कियों पर पड़ी। अब तो अगला शिकार बनाने के लिए उनके पास पहुंच गए, जैसे कि सब नए छात्रों के साथ होता था। वे दोनों लड़कियां भी उत्साह और संशय दोनों तरह की भावनाओं के साथ कॉलेज में प्रवेश करती हैं।
College Prem Kahani: रैगिंग के समय मिला प्यार
भोलापन उन दोनों लड़कियों के चेहरे से झलक रहा था। चिंटू जी और उनके दोस्तों के मजाक से वे दोनों कुछ असहज महसूस कर रहीं थी। चिंटू जी के दोस्तों के अनगिनत प्रश्न उनके कानों में गूंज रहे थे। जैसे अपना नाम बताओ? हम तुम्हारे सीनियर हैं, तुम्हें हमारी सब बात माननी पड़ेगी। डांस तो आता ही होगा, चलो नाच कर दिखाओ? चलो गाना सुनाओ आदि आदि। इतने सारे प्रश्नों की बौछार से लड़कियां परेशान हो रही थी। इधर हमारे चिंटू जी उन दोनों की अवस्था को भांप चुके थे, क्योंकि उनको भी अपने बीते उन क्षणों की स्मृति याद आ गई। कैसे जब वह कॉलेज में पहले दिन आए थे तो उनके साथ भी ये सब हुआ था।
College Prem Kahani: चिंटू जी को हुआ प्यार
चिंटू जी को उनसे कुछ सहानुभूति थी। सच्चा प्यार कभी भी और कहीं भी हो सकता हैं। चिंटू जी के साथ भी यही हुआ उनकी निगाहें टकटकी लगाए एक लड़की को निहार रही थीं। उन्होंने अपने दोस्तों को रोकते हुए कहा, बस करो! क्यों तंग कर रहे हो। चिंटू जी प्रेम भरी वाणी से बोले, तुम दोनों अपना नाम बताओ। एक लड़की बोली, मैं चिंकी और ये मेरी दोस्त पिंकी। चिंटू जी बोले, बहुत प्यारा नाम है पिंकी। उन्होंने अपने दोस्तों से उन दोनों लड़कियों को छोड़ने को कहा और वे दोनों लड़कियां चिंटू जी का धन्यवाद करती हुई, अपनी कक्षा में चली गईं।
चिंटू जी के दोस्तों ने कहा कि इतनी आसानी से क्यों जाने दिया, अभी तो हम थोड़ा और मजाक करते। चिंटू जी ने अपने दोस्तों को अपने दिल का हाल व्यक्त किया तो, वे सब उनसे ही मजाक करने लगे।
College Prem Kahani: मिलना जुलना शुरू हुआ
संयोगवश चिंटू जी और चिंकी, पिंकी की कक्षा आमने-सामने थी। अक्सर मिलना जुलना होने लगा। जान पहचान तो हो ही चुकी थी। चिंटू जी तो कक्षा में बैठे-बैठे ही स्वप्नलोक में विचरण करते हुए नई फिल्मी गानों पर पिंकी के साथ नृत्य करने लगते। अब तो चिंटू जी दिन भर कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही नजर आते। पढ़ाई पर ध्यान कहां रहा, बस सपने रह गए। अभी तक चिंटू जी अपने दिल की बात अपनी स्वप्न सुंदरी पिंकी को नहीं कह पाए थे।
College Prem Kahani: स्वप्नलोक में आशिक
मध्यवर्षीय परीक्षा आई तो चिंटू जी के एकत्तरफा इश्क का परिणाम उस परीक्षा में नजर आया। चिंटू जी अधिकतर विषयों में बड़ी मुश्किल से पास हो पाए। पिछले साल के मुकाबले आधे ही नंबरों में सिमट गए थे। पिंकी को देखकर, चिंटू जी के दिल को बहुत सुकून मिलता था। मानो जैसे कोई खोई हुई कीमती चीज वापस मिल गई हो। अब वह अपने दिल की बात पिंकी को बताना चाहते थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था, कि वह पिंकी को अपने दिल की बात कैसे बताएं।
College Prem Kahani: एकतरफा प्रेम
चिंटू जी की ऐसी स्थिति देखकर उनके दोस्तों ने समझाया कि इस तरह से बात आगे नहीं बढ़ेगी, तुम्हे जाकर पिंकी से अपने दिल का हाल बताना होगा। चिंटू जी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे, कैसे वह अपने प्यार का इजहार करें। चिंटू जी के सामने तो पिंकी की कातिलाना मुस्कान, चेहरे पर अठखेलियां करती काली जुल्फ़े और कानों में उसकी सुरीली आवाज गूंजती रहती है।
College Prem Kahani: प्रेम की अभिव्यक्ति
दोस्तों के बहुत समझाने पर, चिंटू जी ने अपने दिल की बात पिंकी से कहने का निर्णय लिया और एक गुलाब का फूल लेकर उनकी क्लास खत्म होने का इंतजार करने लगे। क्लास के बाद जब चिंकी और पिंकी बाहर आई, तो चिंटू जी ने धीमें स्वर में कहा कि पिंकी क्या मैं तुम से दो मिनट बात कर सकता हूँ। पिंकी ने कहा जी जरूर कीजिए। चिंटू जी ने हिम्मत दिखाते हुए कहा कि मैं अकेले में तुम से बात करना चाहता हूँ।
पिंकी सकपकाई लेकिन उसने चिंकी की तरफ देखा, तो उसके हाँ कहने पर पिंकी चिंटू जी के साथ थोड़ा एक तरफ हो गई। उसे अपने सामने देखते ही चिंटू जी को दिल की धड़कन तेज चलने का एहसास हुआ, कुछ पल उसकी सुंदर हिरनी जैसी आंखों में ही खो गए। तभी पिंकी बोली क्या हुआ, इस तरह क्यों देख रहे हो और जवाब में चिंटू जी ने उसे गुलाब देते हुए, ‘I Love You’ बोला।
College Prem Kahani: पिंकी हैरान चिंटू जी परेशान
पिंकी एक दम से हैरान हो गई। पिंकी को कुछ भी सूझ नहीं रहा था। इधर चिंटू जी की हालत भी खराब थी। चिंटू जी इससे ज्यादा नहीं बोल पाए और वहाँ से चले गए। पिंकी को हैरान परेशान देख कर, चिंकी उसके पास आई और पूछा क्या हुआ? पिंकी ने बताया, कि चिंटू जी ने उससे अपने प्रेम की अभिव्यक्ति की है।
College Prem Kahani: सो न सके चिंटू जी
चिंकी बोली, मुझे पहले ही अंदाजा हो गया था। तुम चिंटू जी को सारी सच्चाई बता दो। पिंकी ने भी सोचा यह सही रहेगा। उसने अगले दिन चिंटू जी से मिलने का निर्णय किया। दूसरी तरफ चिंटू जी सारी रात सो नहीं पाए। उनकी सारी रात इसी कशमकश में बीती कि पिंकी की तरफ से हाँ होगी या ना ? अगर उसने ना कर दिया तो क्या होगा? हां करने पर जिंदगी कितनी खुशनुमा होगी ! कहीं एक डर भी था कि पिंकी मेरी शिकायत प्राध्यापक से तो नहीं कर देगी, वगरह वगरह।
जैसे तैसे रात बीती, अगले दिन कॉलेज में पूरा दिन निकालना मुश्किल हो गया। क्लास खत्म होने का बाद चिंटू जी की नजरें पिंकी का इंतजार कर रही थीं। इतने में चिंकी और पिंकी आती हुई दिखाई दीं। चिंटू जी का दिल बड़ी जोर से धड़क रहा था। चिंकी कुछ दूर रुक गई और पिंकी चिंटू जी के पास आई और बोली, चिंटू जी आप दिल के बहुत अच्छे हो। मुझे याद है, कैसे आपने मुझे अपने दोस्तों से रैगिंग के समय बचाया था। मैं आपका धन्यवाद करती हूँ, किन्तु मैं आपके प्रेम का उत्तर हाँ में नहीं दे सकती।
College Prem Kahani: चिंटू जी का दिल चकनाचूर हुआ
मेरा पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है जिससे मैं बहुत प्यार करती हूँ। उम्मीद करती हूँ कि आप बुरा नहीं मानेंगे। मुझे अभी पता चला कि आप मुझ से एकतरफा प्यार करते हैं। इसका असर आपकी पढ़ाई में नजर आने लगा है। चिंटू जी का दिल अब भी जोर से धड़क रहा था। वह चुपचाप सुनते रहे और कुछ समय के लिए सदमे में चले गए। मेरा आपसे निवेदन है कि आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। हम लोग पहले की तरह ही अच्छे दोस्त बने रहेंगे।
College Prem Kahani: सदमे में चिंटू जी
यह कह कर पिंकी वहाँ से जाने लगी तो चिंटू जी ने दर्द से भरी आवाज में कहा हमारी अधूरी कहानी कभी पूरी ना हो पाएगी। इतना ही नहीं, सारे दिल टूटने वाले गाने उनको याद आ रहे थे। काफी देर वहाँ बैठे रहने के बाद, उदास चिंटू जी अपने टूटे दिल को लेकर दोस्तों के पास आ गए। उनकी ऐसी हालत देख एक दोस्त ने व्यंग्य भरे अंदाज़ में कहा:
लगता है प्यार को पाने की चाह और जुनून कुछ कम हुआ।
देखके तेरी अधूरी प्रेम कहानी, आज ये चांद भी आधा हुआ।
कुछ दिनों तक उदास रहने के बाद चिंटू जी वापिस अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने लगे थे। सालाना परीक्षा में चिंटू जी काफी अच्छे नंबरों से पास हुए। चिंकी और पिंकी कॉलेज के आखिरी साल तक उनकी मित्र रहीं।
आपको ये अधूरी College Prem Kahani कैसी लगी बातएं? हमारे YouTube चैनल AajKaJoke को सब्सक्राइब करें।
चिंटू जी की अन्य कहानियां: