Nai Hindi Kahani: दो पाटन के बीच में

आज की इस Nai Hindi Kahani में एक अजीब मुश्किल आ गई है। जीवन की सत्यता, विचारों की उधेड़बुन से लिपटी कशमकश में हम चारों ओर से घिर जाते हैं, तो गंभीरता से उसका चिंतन कर कोई समाधान तलाशने लगते हैं। कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि उसके कई विकल्प हमारे समक्ष होते हैं। अत्यधिक विकल्प होने के कारण हम भ्रमित हो जाते हैं कि कौन सा विकल्प चुनें। आज का विषय भी उस पर केंद्रित है तो आइए समाधान के विकल्प का चुनाव करने में हमारी मदद करें।

Nai Hindi Kahani: मेरे दोस्त चिंटू जी

मौसम ठंड का था, लेकिन चिंटू जी पसीने से तरबतर और हड़बड़ाए हुए से मेरे घर में प्रवेश करते हैं। एक गिलास पानी पीने के बाद, साँस कुछ लय में आई, तो बोले “तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, तुम ही मेरी मदद कर सकते हो।” मुझे समझ आ रहा था कि मामला गंभीर है, वरना चिंटू जी तो काफी सुलझे हुए हैं।

Nai Hindi Kahani: दो पाटन के बीच में
Nai Hindi Kahani: दो पाटन के बीच में

Nai Hindi Kahani: चिंटू जी को प्यार हो गया

मैंने सवाल भरी नजरों से उनको देखा तो वह बोले, “तुम नयना और सुनयना को तो जानते हो न, जुड़वाँ बहनें जो कॉलेज में हमारे साथ पढ़ती थी?” मेरे हाँ में सर हिलने पर बोलने लगे, “कुछ समय पहले मुझे ऑफिस जाते हुए नयना मेट्रो में मिली थी। पुरानी जान पहचान होने के कारण हमारी बातचीत हो गई। फिर अक्सर वह मुझे मेट्रो में मिलने लगी और हमारी दोस्ती प्यार में बदलने लगी।” मैंने मुस्कराते और शरारत से भरे अंदाज़ में कहा बधाई हो! आखिर तुम को भी प्यार हो ही गया।

Nai Hindi Kahani: चिंटू जी के प्यार की मुश्किल

Nai Hindi Kahani: दो पाटन के बीच में
Nai Hindi Kahani: दो पाटन के बीच में

चिंटू जी रुआंसे हो कर बोले, “पहले मेरी बात तो सुन लो। आज मुझे नयना और सुनयना दोनों मेट्रो में मिली। तुम तो जानते ही हो, कि दोनों जुड़वाँ बहनों की शक्ल बिल्कुल एक जैसी है।” मैंने उत्सुकता से हाँ में सर हिलाया, तो वह आगे बोले, “आज मुझे पता चला कि मैं मेट्रो में जिस लड़की से मिल रहा था, वह एक लड़की नहीं थी बल्कि मैं कभी नयना से मिलता था तो कभी सुनयना से।” अब तो मेरे दिमाग को भी चक्कर आने लगे थे। मैंने सर खुजाते हुए पूछा, क्या … तुम्हें कभी पता ही नहीं चला कि ये दोनों अलग लड़कियां हैं?

Nai Hindi Kahani: चिंटू जी का प्यार दुधारी तलवार

चिंटू जी बोले, “मैंने कभी इस बात की ओर ध्यान ही नहीं दिया। समस्या यह है कि मैं अनजाने में दोनों बहनों से ही अपने प्यार की अभिव्यक्ति कर चुका हूँ। आज जब अकस्मात मैं दोनों से मिला तो उनकी आँखों में अपने लिए प्यार का उमड़ता समंदर देख में दंग रह गया। ये पल मेरे लिए एक असहजता से भरा था। चिंटू जी की यह बात सुनकर, मेरे दिमाग के सारे ब्लब फ्यूज हो गए।

Nai Hindi Kahani: चिंटू जी के सवालों की बौछार

चिंटू जी मुझ से बोले कि, “तुम मेरे सब से अच्छे दोस्त हो, मेरी सहायता करो, अब मैं क्या करुं ? मैं किस को मना करुं और किस को हाँ ? अजीब सी कशमकश में हूँ। वह दोनों ही मुझ से प्यार करती हैं और अभी तक उन दोनों को पता नहीं है, कि मैं गलती से दोनों से प्यार कर बैठा हूँ। यह तो संभव नहीं है, कि मैं दोनों से शादी कर लूँ? क्या मैं ऐसा कर सकता हूँ? मेरा क्या होगा?” चिंटू जी के सवाल सुन कर, मेरा दिमाग भी काम करना बंद कर चुका था। मैं गहरी सोच में डूब गया, कि समस्या तो गंभीर है।

Nai Hindi Kahani: चिंटू जी दो पाटन के बीच में

millstones

चिंटू जी अभी भी बोले जा रहे थे कि, “क्या मैं नयना को मना कर दूँ या सुनयना को मना कर दूँ? मुझे लग रहा है कि मैं उन दोनों को ही मना कर दूँ।” मैंने उनको हाथ से चुप होने का इशारा किया। काफी देर तक सोचने के बाद भी, मुझे कोई हल नजर नहीं आ रहा था। मैंने कहा चिंटू जी, आप बड़ी मुसीबत में फंस गए हो। आपने कबीर का वो दोहा तो सुना होगा ‘दो पाटन के बीच में साबुत बचा न कोय।’ अब अगर वे जुड़वाँ पाट हों तो और भी ज्यादा मुसीबत है। काफी देर तक बातचीत करने के बाद भी मुझे कोई हल समझ नहीं आया।

Nai Hindi Kahani: चिंटू जी परेशान ना सूझे कोई समाधान

अगर आप लोगों को कोई हल समझ आए तो कृपया चिंटू जी की मदद करें। कमेंट कर के बताएं कि चिंटू जी को क्या करना चाहिए? क्या उनको एक लड़की को मना कर देना चाहिए या दोनों को मना कर देना चाहिए? अगर वह एक लड़की से शादी कर भी लेते हैं, तो दूसरी लड़की उनकी साली बनेगी और यह जिंदगी भर का रिश्ता है। जब यह बात उन लड़कियों के सामने आएगी तो क्या होगा? कोई भी दो शादी तो कर नहीं सकता और अगर कर भी सकता हो, तो क्या वे दोनों बहनें मानेगी?

हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।

अन्य पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *