New Majedar Chutkule | 100 मजेदार चुटकुले 2023

मजेदार चुटकुले शायरी, दो लाइन चुटकुले, Majedar Chutkule, 100 मजेदार चुटकुले 2023, मजेदार चुटकुले, प्यारे चुटकुले, लव जोक्स शायरी, कॉमेडी जोक्स फोटो, जोक्स फोटो डाउनलोड, Jokes image gallery, love jokes images. चुटकुलों की अद्भुत दुनिया में आपका स्वागत है। थोड़ा हंसिए हंसाइए और मुस्कुराइए।

New Majedar Chutkule

हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होता है। आम जिंदगी में होने वाली बातों को व्यंग्यात्मक शैली में प्रस्तुत करना ही हमारा उद्देश्य है। जीवन में छोटी-छोटी खुशियों को जी भर के जीना ही अच्छी सेहत की निशानी है। तो लीजिए आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार लेटेस्ट चुटकुले और हंसाने वाले किस्से, जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा और तनाव छूमंतर। हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।

New Majedar Chutkule : 100 मजेदार चुटकुले

दो बातों को : New Majedar Chutkule

New Majedar Chutkule

गर्मियों की छुट्टियों में मेरा भांजा मेरे पास रहने के लिए आया हुआ था। हम सब शाम को रोज नदी किनारे घूमने जाते थे और जब मन करता था तो उसमें स्नान भी कर लेते थे। हम एक दोस्त की तरह एक दूसरे से बातें कर लेते थे। मैंने महसूस किया कि मेरा भांजा कुछ उदास है।

पूछने पर उसने मुझे अपनी प्रेमिका के बारे में बताया। वह अन्य जाति की थी। वह बोला कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन लड़की के माता पिता हमारे संबंध से संतुष्ट नहीं थे। अब वह अपने दिल की कशमकश में उलझा पड़ा था, वह अपनी शंका का निवारण चाहता था। मैंने गम में डूबे हुए भांजे को व्यंग्य भरे शब्दों में समझाने की चेष्टा की। जो मैंने उससे कहा वह आप भी सुने और आनंद उठाएं :

A bathtub animation and funny text in Hindi about not panicking in trouble. New Majedar Chutkule

दो बातों को तुम कभी भी भूल जाना नहीं।
मुसीबत में घबराना नहीं और ठंड में नहाना नहीं।

STATUS ज्ञान : New Majedar Chutkule

ज्ञान एक सागर है, जिसका कोई आदि और अंत नहीं है। इसको कोई परिभाषित नहीं कर सकता। आजकल ज्ञान देने के लिए सभी पूरी तैयारी से बैठे हैं। मुफ्त का ज्ञान बांटना हर किसी को प्रिय है, चाहे कोई मांगे या ना मांगे हम सबको अपने ज्ञान से सराबोर करते रहते हैं। मेरे एक मित्र बहुत ही सुलझे हुए और शांत स्वभाव के हैं। वह ना तो किसी से ज्यादा बात करते हैं और ना ही किसी को कटु व्यंग्य ही कहते हैं।

एक दिन मैं उनके साथ बैठा था। एकदम उनके फोन पर एक नोटिफिकेशन आया। जिस की आवाज सुनकर उन्होंने अपने फ़ोन को देखा कि कुछ काम का मैसेज तो नहीं है, परंतु जब उन्होंने वह मैसेज देखा तो वह मुस्कुरा गए। उनके होठों पर हंसी देख मैंने व्यंग्य भरे शब्दों में पूछा, क्या भाभी ने प्यार का इजहार किया है? तो मेरे दोस्त ने जो कहा, वह आप भी सुनें। उनका पड़ोसी जो एक गुंडा बदमाश था, वह ज्ञान भरे स्टेटस भेज रहा है:

New Majedar Chutkule
A mobile animation and funny text in Hindi about mobile status.

बताइए जरा सब लोग, उतने ही अच्छे होते हैं।
जितना ज्ञान वह, अपने स्टेटस में देते हैं।

हथियार क्यों : New Majedar Chutkule

New Majedar Chutkule

पति पत्नी में झगड़े होना तो आम बात है, पर जब वह झगड़ा एक हास्य रूप में प्रस्तुत किया जाए तो वह अपने आप में एक सशक्त हथियार बन जाता है। कोई भी बात हो बीवी अपनी बात मनवाने के लिए पति के सामने एक ही हथियार के रूप में कसम का सहारा लेती है। पड़ोस में बहुत देर से पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। अब पड़ोसी मेरा दोस्त भी था, मुझे बहुत डर लग रहा था कि कहीं झगड़े में यह रिश्ता बिखर ना जाए।

मेरा मन हुआ कि मैं जाकर बीच-बचाव कर दूं, परंतु मेरी पत्नी ने मुझे कसम देकर रोक लिया। कुछ देर बाद मेरा दोस्त जब घर से बाहर आया तो मैंने उससे झगड़े का मुद्दा पूछा उसने हंसी में टालने की कोशिश की। मैंने भी उस बात को छोड़ दिया, पर जिज्ञासावश मैं जानना चाहता था कि लड़ाई समाप्त कैसे हुई। मन के द्वंद को शांत करने के लिए मैंने उससे पूछ ही लिया तो उसने मुझे जो जवाब दिया, उसको सुनकर मेरी बोलती बंद हो गई। आप भी सुनिए:

A tank animation and funny text in Hindi about the oath.

पता नहीं यह दुनिया वाले, क्यों हथियार बना लेते हैं।
हमारे यहाँ तो सिर्फ कसम दे के, किसी को भी मार देते हैं।

बच्चा गुम : New Majedar Chutkule

मां और बच्चे का संबंध ईश्वरीय संबंध है। मातृत्व को इस धरती पर देवत्व का रूप हासिल है। माता त्याग की प्रतिमूर्ति है। अपनी आवश्यकताओं, इच्छाओं, सुख-सुविधाओं तथा आकांक्षाओं का त्याग कर वह अपने परिवार को प्रधानता देती है। मेरे पड़ोस से कुछ आवाज आ रही थी। किसी का बच्चा कहीं चला गया, जब मैंने बाहर जाकर देखा तो हमारे पड़ोस में रहने वाले मुन्नू का कहीं पता नहीं चल रहा था।

सभी उसे खोजने के लिए इधर उधर भाग रहे थे। छह साल का प्यारा और मासूम बच्चा था। सभी उससे बहुत प्यार करते थे। उसकी मां के आंसू थम नहीं रहे थे, वह बहुत ज्यादा रो रही थी। मैं भी उसे ढूंढने के लिए निकल पड़ा, तभी किसी ने आवाज लगाई मुन्नू मिल गया। बच्चे को आता देख मां खुशी से पागल हो गई जैसे ही सब अपने घर चले गए तो बाहर से पिटाई की आवाज आने लगी। तभी मेरी पत्नी के मुंह से जो शब्द निकलें उसे सुन मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई:

New Majedar Chutkule
A child animation and funny text in Hindi about the relationship of mother and child.

जो मां बच्चे के गुम हो जाने पर, बहुत देर तक रोती है।
वोही मां बच्चे के घर आ जाने पर, उसे तबीयत से धोती है।

सफल आदमी : New Majedar Chutkule

New Majedar Chutkule

हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। वह अपने पति के सब गुणों, शक्तियों और कमज़ोरियों को समझकर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। यह सच्चाई भी है। मैं अपने दोस्त के साथ पार्क में सुबह सैर कर रहा था। वहां बहुत सारे युवा मौज मस्ती के लिए आये हुए थे। दोस्तों का ग्रुप हंसी ठिठोली कर रहा था। एक दूसरे के ऊपर व्यंग्य भी कर रहे थे।

मेरे दोस्त की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी, तो हमने थोड़ी देर के लिए वहां बैठने का निश्चय किया। हमारा ध्यान बार बार उन लड़कों की बातों में जा रहा था, क्योंकि हम भी इस अवस्था में ऐसी ही बातें किया करते थे। अपने बीते दिनों की याद ताजा हो गई थी। उन्हीं में से एक दोस्त ने कहा कि प्रत्येक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, तो दूसरे दोस्त ने एक मनचले अंदाज में कुछ शब्द व्यंग्य के रस में लपेट कर उड़ेल दिये। जिसे सुनते ही हमारे होठों पर मुस्कुराहट आ गई। आप भी रसास्वादन कीजिए।

A woman animation and funny text in Hindi about a successful man.

सुना था हर कामयाब आदमी के पीछे होती है ,एक औरत।
तो भाई जब तक कामयाब ना हो ,बदलते रहो औरत।

आज की महोब्बत : New Majedar Chutkule

प्रेम जीवन जीने की कला है, प्रेम मानव जीवन की नींव है। काफी मजेदार बात है कि प्रत्येक व्यक्ति प्रेम को अलग-अलग नजरिए से देखता है। जहां प्रेम है, वहां समर्पण की भावना है और प्रेम निस्वार्थ भाव से परिपूर्ण होता है। इसलिए संकुचित दृष्टिकोण वाले लोग इसे अंधा भी कहते हैं।

मेरे मामा जी की बेटी की शादी थी। हम सब वहां गए हुए थे। चाय नाश्ता करते हुए सब में बातें चल रही थी। सभी अपने अपने पुराने किस्सों को याद कर रहे थे। मेरे मामा जी की शादी लव मैरिज थी। वह अपने सच्चे प्यार को लेकर कितने सजग थे और सबको बता रहे थे। तभी मामा जी के दोस्त ने आजकल की युवा पीढ़ी पर प्यार को लेकर व्यंग्य करते हुए जो बोला, उसे सुनकर सब हंसते हुए लोटपोट हो गए। लीजिए प्रस्तुत है:

New Majedar Chutkule
A boy-girl animation and funny text in Hindi about today's love.

आजकल की महोब्बत देख कर तुम,हो जाओगे झल्ले।
मिल जाये तो बल्ले बल्ले नहीं तो,अगले मोहल्ले।

सुनो सहेली : New Majedar Chutkule

New Majedar Chutkule

मैं और मेरी बीवी शॉपिंग करने के लिए मार्केट में गए थे। हम जैसे ही क्रोकरी की दुकान के अंदर गए, बहुत भीड़ थी। ऐसे लग रहा था जैसे सभी ने आज ही सारी शॉपिंग करनी है। सभी चीजों के अपने-अपने सेक्शन थे।हमने चिमटा लेना था तो हमें सेल्समैन ने उस काउंटर पर इंगित किया। जैसे ही हम वहां पहुंचे। हमने चिमटा लिया और वहां से निकलने लगे।

कु‌छ औरतें बेलन खरीद रही थी। वह बार-बार कभी कोई बेलन उठा रही थी और कभी कोई। बहुत अच्छी तरह वह उस बेलन को देख रही थी। सेल्समैन काफी देर से यह सब देख रहा था। वह बोला, कोई पसंद नहीं आया। तभी उसकी सहेली ने बड़े व्यंग्य भरे अंदाज से जो कहा उसे सुनकर आसपास के सभी लोग खूब जोर जोर से हंसने लगे। मैं भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया आप भी सुनें:

A rolling pin animation and funny text in Hindi by a woman about her husband.

सुनो सहेली बेलन नाम की चीज बड़ी अनमोल।
पति रहे सीधा हमेशा रोटी हो जाए गोल।

न्याय : New Majedar Chutkule

गर्मी की छुट्टियां थी मेरी बहन अपने बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने आई हुई थी। रविवार का दिन था, मेरे बहनोई भी आए हुए थे। हम सब खाना खाकर टीवी देखने लगे तभी देखा की टीवी में एक पुरानी फिल्म आ रही है। सबका देखने का मन था, तो हमने फिल्म देखने का निर्णय किया।

फिल्म में दो भाइयों का मेले में बिछड़ने का दृश्य चल रहा था। इतने में बहन ने कहा कि साथ में पकोड़े हो जाए तो मजा आ जाए। मेरी पत्नी पकोड़े बनाने चली गई, साथ ही मेरी बहन भी रसोई में चली गई। तभी मेरे बहनोई ने व्यंग्य भरे हुए मनमोहक अंदाज में जो कहा उसे सुनते ही मैं खिलखिला कर हंसा। आप भी उन मनमोहक क्षणों का आनंद लें।

New Majedar Chutkule
A scale animation and funny text in Hindi by a husband for his wife.

न्याय करो, न्याय करो ,न्याय करो, प्रभु न्याय करो।
भाई भाई मेले में बिछड़ते देखे ,कभी पति पत्नी पे ट्राय करो।

फ़ास्ट फ़ूड की गुणवत्ता पर क्या यकीन किया जा सकता है?

स्ट्रीट फ़ूड में अक्सर सस्ता और घटिया समान प्रयोग किया जाता है।

हंसने-हंसाने से जीवन की गुणवत्ता पर क्या असर होता है?

हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होता है। जीवन में छोटी-छोटी खुशियों को जी भर के जीना ही अच्छी सेहत की निशानी है।

कसम का उपयोग क्यों किया जाता है?

किसी बात को सत्य सिद्ध करने के लिए कसम का प्रयोग किया जाता है, किन्तु हमारे भारतीए परिवारों में यह पत्नी के द्वारा प्रयोग किये जाने वाला अद्भुत हथियार है।