Very Very Funny Shayari in Hindi | चटपटी शायरी मजेदार

चटपटी शायरी मजेदार, मजेदार शायरी हंसी वाली, Very Very Funny Shayari in Hindi, मजेदार कॉमेडी शायरी 2 Line, मजेदार कॉमेडी शायरी Dosti, मजेदार कॉमेडी शायरी Love, कॉमेडी शायरी इमेज, Comedy Shayari Photo, Comedy Shayari, Top 10 Funny Shayari, Comedy Shayari in Hindi, Love Funny Shayari in Hindi, अगर आपने खोजा है यह सब तो, आपको शायरी सुनने का शौंक है। आपको ना सिर्फ चटपटी शायरी, मजेदार मिलेगी बल्कि उस शायरी से जुड़े मजेदार हंसाने वाले किस्से भी मिलेगें।

Very Very Funny Shayari in Hindi : चटपटी शायरी मजेदार

शायरी या कविता या poetry भाषा की अभिव्यक्ति का वह माध्यम है, जिसमें बात को कम से कम शब्दों में तुकबंदी के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। चटपटी शायरी मजेदार यानि इसमें हास्य का तड़का लगाया जाता है। कवि कई बार बहुत गंभीर विषय को भी अपने शब्दों के जादू से हल्का फुल्का और मनोरंजक बना देते हैं। कविता के कई रूप होते हैं जैसे कि भक्तिमय, देश भक्ति से ओत प्रोत, प्रेम की कविता या गीत और हास्य कविता आदि। आपके लिए प्रस्तुत है कुछ हास्य प्रसंग जो आपको खूब हसायेंगे। हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।

चटपटी शायरी मजेदार, Very Very Funny Shayari in Hindi
टिक्की समोसा : Very Very Funny Shayari in Hindi
चटपटी शायरी मजेदार

हमारी कॉलोनी में एक सब्जी वाला रोज अपना ठेला लेकर आता है, जिससे पूरी कॉलोनी की औरतें सब्जी खरीदती हैं। सभी उसको घेर कर खड़ी हो जाती हैं और सब्जियां छांटने लगती हैं। सब्जी वाला मन ही मन मुस्कुरा रहा था और अपने आप में कुछ बड़बड़ा रहा था। मैं यह सब अपनी बालकनी से देख रहा था। मेरा मन हुआ कि मैं नीचे जाऊं और उस सब्जी वाले की मुस्कुराहट का कारण पूछूं। मुझे नहीं पता था कि मुझे यह मौका जल्दी ही मिल जाएगा। हमारे घर में मेहमान आने वाले थे। मेरी पत्नी कार्यों में व्यस्तता के चलते सब्जी नहीं लेने जा पा रही थी, तो उसने मुझसे कहा कि नीचे जाकर सब्जियां ले आओ।

मैं जैसे ही नीचे पहुंचा रोज की तरह मोहल्ले के सारी औरतें सब्जी वाले को घेरे खड़ी थीं और 1-1 सब्जी को बड़ी समझदारी से चेक कर करके ले रही थीं। मैंने सब्जी वाले को पर्ची दी और उसे तोलने के लिए कहा सब्जी वाले ने झट से मेरी सारी सब्जियां पैक कर दी और मुझे पकड़ा दी। इतने में सब औरतें वहां से चली गई तो पैसे देते समय सब्जी वाले से कुछ समय पहले मुस्कुराने के बारे में पूछा, तो उस सब्जी वाले ने मुझसे जो कहा मैं सुनकर हक्का बक्का रह गया आप भी सुनें:

Street food animation and funny text in Hindi about the use of spoiled vegetables in street food.

जिन आलूओं को छांट कर, सब्जी वाले के पास निकाल दिया।
उन आलूओं ने टिक्की समोसा बन कर, घर में प्रवेश किया।

Mask जरूरी नहीं : Very Very Funny Shayari in Hindi

कोरोना का संक्रमण पूरे विश्व में तेजी से फैला, इसको देखते हुए दुनिया भर की सरकारों ने सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क को सबसे महत्वपूर्ण और जरुरी हथियार माना जाता है। आज जब विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बहुत हद तक कम हो गई है, तो मास्क भी अनिवार्य नहीं है। मास्क लोगों के लिए रोजगार का साधन बन गया था। जहां बड़ी बड़ी कपड़ा बनाने वाली कंपनियां बंद पड़ी थी, वहीं छोटी फैक्ट्री वालों ने अपने कपड़े के काम को मास्क बनाने में बदल कर उस मुश्किल समय में भी अपना काम चलाया।

लोग तरह तरह के मास्क पहनने लगे थे। कोई रंगीन और कोई कपड़ों से बने डिजाइनर मास्‍क पहनने का शौकीन हो गया था। औरतों की हर ड्रेस के साथ मैचिंग मास्क का फैशन चल पड़ा था। मेरे दोस्त की पत्नी के पास 50 डिजाइनर मास्क पड़े हैं। जब मैं अपने दोस्त के घर उससे मिलने गया तो उसकी पत्नी अपने मास्क का संग्रह लेकर अपने पति के पास आई और बोली अब इसका क्या करूं। मेरे दोस्त ने यह सुनते ही जो मनचले अंदाज में शब्दों का चयन किया उसे सुनते ही मेरी हंसी का गुब्बारा फूट पड़ा, आप भी लूत्फ उठाइए:

चटपटी शायरी मजेदार
A mask animation and funny text in Hindi about the fashion of masks.

मास्क नहीं रहा जरूरी, क्या करें अब।
चाय की छलनी के रूप में, प्रयोग करें अब।

Accident गल्ती : Very Very Funny Shayari in Hindi
चटपटी शायरी मजेदार

बात उन दिनों की है जब मैं कॉलेज में पढ़ता था। उस दिन हम कुछ मित्र कॉलेज के लिए निकले थे, पर कॉलेज ना जाकर हम फिल्म देखने के लिए एक थिएटर में चले गए। जब फिल्म खत्म हुई हम सब अपनी बाइक लेकर घर की तरफ जा रहे थे, तो देखा एक जगह बहुत भीड़ लग रही है। जिज्ञासावश हम सब दोस्त भी बाइक से उतर गए और देखा कि एक एक्सीडेंट हो गया है। दो कारों में मामूली सी टक्कर हो गई थी और उनमें से एक कार वाले ने पुलिस को बुला लिया। वह इल्जाम लगा रहा था कि दूसरे कार वाले की गलती के कारण एक्सीडेंट हुआ।

दूसरी कार वाला आदमी चिल्ला चिल्ला कर अपनी बेगुनाही साबित कर रहा था कि यह एक्सीडेंट मेरे कारण नहीं हुआ, लेकिन पुलिस वाले मानने को तैयार नहीं थे। तभी उसे अपनी बात साबित करने के लिए पुलिस वाले ने कहा तो उस कार वाले ने जो बात पुलिस अफसर को बताई उसे सुनकर पुलिस वाला हंसने लगा। पुलिस अफसर ने दूसरे कार वाले को भी समझा कर दोनों में समझौता करवा दिया। जो बात उस आदमी ने पुलिस वाले को बताई उसे सुनकर सारी भीड़ अपनी हंसी नहीं रोक पाई, लीजिए आप भी आनंद उठाएं:

Accident animation. Funny conversation between a policeman and the victim of the accident.

कैसे माने के एक्सीडेंट में तुम्हारी कोई गलती नहीं, तुम गाड़ी धीरे चला रहे थे।
बड़े आराम से गाड़ी चला रहा था, हजूर मैं बीवी को लेने ससुराल जा रहा था।

देर हो रही थी : Very Very Funny Shayari in Hindi

औरतों की बातचीत में मर्दों की बहुत ज्यादा दिलचस्पी रहती है। अक्सर चुटकुलों के माध्यम से यह सिद्ध करने की कोशिश की जाती है कि वे मर्द हैं, कम बोलते हैं, पर औरतों का क्या है, वे तो बोलती ही रहती हैं। आजतक बहुत से जोक्स औरतों के बातूनी स्वभाव को लेकर गढ़े गए हैं। आज आपको मैं एक हंसने वाला किस्सा सुनाता हूं। हमने नया नया घर शिफ्ट किया था। उससे अगले दिन मुझे ऑफिस के लिए निकलना था। सुबह जब मैं तैयार हो रहा था तो दरवाजे की घंटी बजी। मेरी पत्नी ने खोला तो पड़ोसन थी।

मुझे लगा अभी कुछ बात करके मेरी पत्नी अंदर आ जाएगी। उनकी बातें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी। मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही थी और मुझे अपने मोज़े नहीं मिल रहे थे। समझ नहीं आ रहा था कि कैसे अपनी पत्नी से बोलूं कि मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है। मुझे कुछ सूझा नहीं, तो मैंने जाकर उन्हें बोला अंदर बैठ कर बात कर लीजिए ताकि मुझे कुछ टाइम मिल जाए और मैं अपने मोज़े पत्नी से मांग सकूं और ऑफिस के लिए निकल सकूं। तभी पड़ोसन ने ऐसा जवाब दिया कि मैं लाजवाब हो गया। आप भी सुनें:

चटपटी शायरी मजेदार
Animation 2 women talking. Funny joke in Hindi about talkative women.

पड़ोसन एक घंटे से खड़ी हो कर, बीवी से बात कर रही थी।
अंदर इसलिए नहीं आई, कि बाजार जाने में देर हो रही थी।

बहस : Very Very Funny Shayari in Hindi
चटपटी शायरी मजेदार

हमारे एक दोस्त की शादी होने वाली थी। वह कुछ आशंकित सा था कि शादी के बाद पत्नी से किस तरह व्यवहार करना चाहिए। पत्नी उससे किस तरह से निभाएगी। उसने हम सब शादीशुदा दोस्तों को बुला रखा था कि वो सब उसकी कुछ मदद करें। आज की मीटिंग हम सब दोस्तों ने उस दोस्त को शादी की टिप्स देने के लिए थी। नई-नई शादी के पहले कुछ साल तो बड़े मजे से गुजरते हैं, लेकिन 3-4 साल बाद धीरे-धीरे सब बदलने लगता है।

बीवी का मूड तुम्हारी दशा और दिशा तय करता है। पति-पत्नी में नोंकझोक होना एक आम बात है। पर जरा सी बात दोनों के बीच कब लड़ाई में बदल जाए पता ही नहीं चलता और अगर पत्नी गुस्सा हो गई तब तो समझो पति की शामत आ गई। सभी दोस्त अपनी अपनी राय के साथ समझा रहे थे। तभी मैंने उन्हें कहा ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं, मैं इसे एक मंत्र देता हूं, जो जीवन भर की कुंजी है। मैंने शायरी भरे अंदाज से जो कहा वह सुनकर सभी दोस्त लोटपोट हो गए:

A man-woman animation. The funny poem in Hindi saying not to argue with your wife.

भूल कर भी ना तुम करो, अपनी बीवी से बहस।
क्योंकि हो जायेगा इससे, तुम्हारा जीवन तहस नहस।

ठंड़ : Very Very Funny Shayari in Hindi

सर्दी का मौसम बहुत ही ज्यादा सुहावना और अच्छा होता है। सुबह के समय अक्सर कोहरा पड़ता है और कुछ दूर तक भी देखना मुश्किल हो जाता है। बात उन दिनों की है जब मुझे ऑफिस के काम से मसूरी जाना था। मैंने अपने एक दोस्त को कहा था कि वह सुबह मुझे रेलवे स्टेशन छोड़ आए, क्योंकि सर्दियों में सुबह कोई वाहन आसानी से नहीं मिलता।

उसने गर्मजोशी से मुझे कहा हां जरूर छोड़ दूंगा, यह भी कोई कहने की बात है। सुबह मैं तैयार होकर उसका इंतजार कर रहा था, लेकिन वह नहीं आया। ट्रैन का समय निकलता जा रहा था। मैंने जब उसे फोन किया तो वह अपनी गलती को छुपाने के लिए हंसी वाली बात कह कर उसने मेरा मूड ठीक कर दिया और वह जल्दी से आकर मुझे स्टेशन पर छोड़ आया। आपके साथ भी तो ऐसा होता होगा ना :

चटपटी शायरी मजेदार
A cloud-shivering animation. Funny joke in Hindi about the cold.

ना ढूँढना मुझे तुम, इस दुनिया की तन्हाई में।
ठंड बहुत है और मैं घुसा बैठा हूँ रजाई में।

सहेली : Very Very Funny Shayari in Hindi
चटपटी शायरी मजेदार

सच्चा प्यार सबसे अनमोल और पवित्र होता है। प्यार तो अपने दिल की गहरी भावनाओं का वह सागर है, जिसमें निजी स्वार्थ की कोई संभावना नहीं होती, सिर्फ प्यार ही प्यार होता है। परंतु मेरा दोस्त एक कशमकश में फंसा एकांत स्थान पर बैठा था। उसके मन की उलझन को सुलझाने के लिए उसने अपने दिल की बात मुझसे की। मैं उसकी बातें बड़े ध्यान से सुन रहा था, वह कॉलेज में दो लड़कियों के प्रति आकर्षित हो गया था।

अब उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वह किस से प्यार करता है। जब सभी दोस्तों ने वैलेंटाइन डे के दिन उसे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए कहा तो वह बड़ा कंफ्यूज हो गया। सभी दोस्त तो उस से मजे ले रहे थे, लेकिन उसके मन की कशमकश को मैं समझ पा रहा था। तभी मैंने उससे उसके सच्चे प्यार के बारे में पूछा तो उसने मुझे अपने शायराना अंदाज से अपने दिल की जो हालत बताई, वह आप भी सुनिए और आनंद उठाइए:

Two-girl animation. Funny joke in Hindi about the confusion in love.

सुलझा रहा हूँ, जाने कब से इस पहेली को।
दिल तुझ को दूँ या, दूँ फिर तेरी सहेली को।

हसीन दिलकश : Very Very Funny Shayari in Hindi

प्रेम ईश्वर का दिया हुआ ऐसा अनमोल वरदान है। प्यार शब्द सुनने में बड़ा प्यारा लगता है। सौन्दर्य मनुष्य के व्यक्तित्व को प्रभावित करता है और प्रेम उस सौन्दर्य में समाया रहता है। अगर प्रेम सच्चा हो तो वह ईश्वरीय वरदान है। मेरा एक प्रिय दोस्त अपने ऑफिस की लड़की से मन ही मन बहुत प्यार करता था। वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया।

काफी कश्मकश के बाद, जब उसने अपने प्यार का इजहार करना चाहा तो उसे किसी ने बताया कि वह लड़की तो पहले से ही शादीशुदा है। मैं उसके घर गया तो मैंने उसे काफी उदास देखा उसकी मम्मी ने बताया कि इसने तीन-चार दिन से कुछ खाया भी नहीं है। जब मैंने उससे खाना ना खाने का और उदास होने का कारण पूछा तो उसने जो कारण बताया उसे सुनकर मैं अपनी हंसी रोक ना पाया, तो लीजिए। आपके सामने प्रस्तुत है:

चटपटी शायरी मजेदार
A beautiful girl and a sad emoji animation. 2 line funny shayari written in Hindi about love.

कितनी हसीन कितनी दिलकश, वह सब से जुदा निकली।
मैं महोब्बत कर तो बैठा, पर वह शादीशुदा निकली।

चटपटी शायरी मजेदार का क्या मतलब है?

वह कविता जिसमे हास्य का तड़का लगाया जाता है और गंभीर विषय को भी हल्के फुल्के ढंग से प्रस्तुत किया जाता है।

कविता के कितने रुप हो सकते हैं?

देशभक्ति, ईश्वर की भक्ति, प्रेम और हास्य कविता आदि।

औरतों का मजाक उनके बातूनी होने के लिए क्यों उड़ाया जाता है?

वैसे तो कोई भी बातूनी हो सकता है, इसमें आदमी या औरत का प्रश्न नहीं है, लेकिन आमतौर पर औरतों पर बातूनी होने का आरोप लगाया जाता है और उन पर इस कारण बहुत से चुटकुले बनाये जाते हैं।