7 Funny Comedy Jokes in Hindi | हिन्दी में उत्कृष्ट हास्य चुटकुले

Very funny Jokes in Hindi 2023, 1000 Jokes in Hindi, कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प, Comedy Jokes in Hindi, हंसने वाले किस्से, नई फनी जोक्स, हसा हसा फनी जोक्स, जोक्स चुटकुले, 500 जोक्स इन हिंदी, मजेदार जोक्स इन हिंदी इमेजेज। इन चुटकुलों को अपने मित्रों के साथ जरूर share करें। हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।

Comedy Jokes in Hindi का मतलब क्या है?

Black smiling animation and text written in English, Comedy Jokes in Hindi.
Comedy Jokes in Hindi

कॉमेडी कला है, जिसमें अतियथार्थवादी घटनाओं को हास्य विनोदी प्रभाव से प्रस्तुत किया जाता है। दोस्तों ! दूसरे व्यक्ति को हंसाना बहुत ही कठिन कार्य होता है।अगर हम किसी व्यक्ति की विपरीत परिस्थिति के समय उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकें और उन्हें हंसा सके तो यह हमारे जिंदगी का सबसे अच्छा क्षण होता है। किसी भी घटना को हास्य रूप में प्रस्तुत करने की क्षमता का होना अच्छे कॉमेडियन का धर्म है। कॉमेडियंस सही अर्थ में वही इंसान बन सकता है जो अपनी बातों को हास्यास्पद तरीके से लोगों के बीच में रख सकता है और लोगों को अपनी बातों से, अपनी हरकतों से हंसा सकता है।

वह श्रोताओं को अपने भावों से अतिरंजित करने और नैतिकतापूर्ण शब्दों के ताने-बाने से सराबोर कर सके। हास्यपूर्ण जोक्स जनता का मनोरंजन तो करते हैं साथ ही उनके चेहरों पर हँसी उत्पन्न कर, अंत में उनकी दर्द और पीड़ा का हरण कर खुशियाँ प्रदान करते हैं। हास्य को मौखिक या दृश्य चुटकुले रूप में प्रस्तुत करना, एक सुखद अंत के साथ एक हास्य कहानी है। एक सफल कॉमेडी न केवल दर्शकों को खुश करने की क्षमता रखती है, बल्कि दर्शकों को गंभीर, सामाजिक या व्यक्तिगत समस्याओं को भी समझा सकती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे कॉमेडी से भरपूर चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

साहब : Comedy Jokes in Hindi

Two heart animation and funny text in Hindi about the affair of love.
Comedy Jokes in Hindi

प्यार का चककर भी मत पूछिए क्या है? जो प्यार कर लेता है वो भी पछताता है और जो प्यार नहीं करता वो भी पछताता है। अगर आपने प्यार नहीं किया तो आप यह सोच कर पछतायेंगे कि प्यार करने वाले कितने किस्मत वाले हैं। यह दोनों कितने खुश हैं। काश कोई हमसे भी प्यार करता। दूसरी तरफ अगर आपने प्यार किया और असफल हुए तो सारी जिंदगी मजनू बन कर घूमेंगे

प्यार की सफलता भी अलग पछतावा लेकर आती है। प्यार के सफल होने का मतलब शादी हो जाना होता है। जैसे कि हम चलचित्र में देखते हैं, ‘सुखद अंत’। किन्तु क्या सचमुच सुखद अंत होता है, या कहानी कुछ और ही है? हमारे एक दोस्त सफल प्रेम के बाद विवाह के बंधन में बंध गए। उसके बाद तो उनके दर्शन ही दुर्लभ हो गए। एक दिन हमारे एक तीसरे मित्र से उनकी खबर मिली तो हंसी भी आई और सोचने भी लगे। जो हमें पता चला आप भी सुनिए:

लव के चक्कर में, डव से नहाने लगे थे साहब।
फिर शादी हो गई विम बार से, बर्तन चमकाने लगे थे साहब।

Comedy Jokes in Hindi

प्यार करने वाले कभी डरते नहीं : Comedy Jokes in Hindi

Fearless animation and funny text in Hindi about love are never afraid.
Comedy Jokes in Hindi

वो बचपन से जवानी की तरफ बढ़ते हुए कदम। वो स्कूल की बंदिश के बाद कॉलेज की आजादीलड़कपन का पहला प्यार। याद है आप लोगों को? कोई भी नहीं भूल सकता। हम भूल तो नहीं सकते, लेकिन हम अपनी नादानी पर हंस तो सकते हैं। पता नहीं वो प्यार था या सिर्फ आकर्षण, लेकिन उसे भूलना मुश्किल होता है। मैं और मेरे स्कूल का दोस्त मोनू एक ही कॉलेज में साथ साथ गए। कॉलेज का खुला माहौल, अपनी मर्जी से कपडे पहनना, क्लास लेनी है या नहीं आपकी मर्जी, स्कूल बैग से आजादी, नए नए दोस्त, यह सब कुछ मन को प्रसन्न करने और बिगाड़ने के लिए उत्तम साधन हैं।

मोनू को कॉलेज जाते ही एक लड़की से प्रेम हो गया। अब तो क्लास की जगह वो दोनों कैंटीन या किसी पेड़ की नीचे बातें करते हुए ही मिलते। सारी जिंदगी साथ निभाने के वादे हो रहे थे। पढ़ाई से ध्यान बिलकुल हट गया। जल्दी ही इसका नतीजा भी आ गया। जैसे ही एग्जाम के नंबर आए उन दोनों के होश ठिकाने आ गए। मोनू मेरे पास आ कर अपनी गलती मान रहा था। मैंने उन मोनू और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों को समझाया और कहा :

प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, हाँ डरते नहीं।
तेरे बिना मर जाऊंगा बोलने वाले, कभी मरते नहीं हाँ मरते नहीं।

Comedy Jokes in Hindi

किस किस ने बरबाद किया : Comedy Jokes in Hindi

Dancing girls animation and funny text in Hindi about marriage blessings.
Comedy Jokes in Hindi

आम बोलचाल में लोग अक्सर कहते हैं, शादी का लड्डू जो खाए वो भी पछताए जो ना खाए वो भी पछताए। जिनकी शादी नहीं हो रखी होती वो बोलते हैं कि फिर हम खा कर ही पछताते हैं। यानि, उनका कहना होता है कि हम शादी जरूर करेंगे। अब शादी कर तो ली कुछ दिन मजे से गुजरे। फिर आटे दाल का भाव मालूम हुआ। शादी कोई गुड्डे गुड्डियों का खेल नहीं, यह अपने आप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।

कुछ लोग जल्दी समझ जाते हैं और कुछ लोगों को आपसी समंजस्य बिठाने में समय लगता है। हमरे पडोसी शर्मा जी के लड़के की शादी हुई तो वह बड़ा खुश था। तकरीबन 6 महीने बाद पति पत्नी में छोटी मोटी कहासुनी होने लगी। बात काफी बढ़ गई। दोनों के घर वाले समझाने आए। उन पति पत्नी को अपने रिश्तेदार ही दुश्मन नजर आ रहे थे। अपना दोष देखने की जगह वो अपने घरवालों को ही दोष देने लगे और बोले :

किस किस का नाम लें हम, अपनी बर्बादी में।
बहुत से लोग आए थे, दुआएं देने मेरी शादी में।

Comedy Jokes in Hindi

गहरी दोस्ती : Comedy Jokes in Hindi

High five animation and funny text in Hindi about deep friendship.
Comedy Jokes in Hindi

दोस्ती अपने आप में ईश्वर का दिया अद्धभुत वरदान है। बचपन में घर के सुरक्षित माहौल से निकलते ही हमारा सामना स्कूल में अपने जैसे बच्चों से होता है। वहीं से मित्रता की शुरुआत होती है। मित्रता का रिश्ता इस लिए भी गहरा होता है क्योंकि वो सब हमउम्र होते हैं। इनमें से कुछ दोस्त आगे चल कर हमारे कॉलेज में भी हमारे साथ होते हैं और कुछ पीछे छूट जाते हैं। स्कूल के हम पांच मित्रों को एक ही कॉलेज में एक साथ ही प्रवेश मिल गया था।

मेरे और दो दोस्तों के कॉमर्स विषय होने के कारण हमारी एक ही क्लास थी, जबकि रोहित और कमल के साइंस विषय होने के कारण उनकी दूसरी क्लास थी। खाली पीरियड में हम पांचों दोस्त मिलते रहते थे। एक दिन जब कॉलेज में हम मिले तो रोहित गुस्से में था और वह कमल से लड़ रहा था कि तेरे कारण क्लास में मुझे डांट पड़ी। कमल उसकी बातें सुन कर शरारत से मुस्कुरा रहा था।

रोहित ने बताया कि क्लास में प्रोफेसर एक प्रोजेक्ट बनाने को दिया था। कमल अपना प्रोजेक्ट तो बना कर लाया नहीं और मेरे प्रोजेक्ट को अपना बता कर प्रोफेसर को दिखा दिया। इसकी गलती की सजा मुझे मिल गई। कमल हँसते हुए बोला:

आंसू तेरे निकले तो आँखे मेरी हों, दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो।
खुदा करे के दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो, के सड़क पर लोग तुझे पीटें और गल्ती मेरी हो।

Comedy Jokes in Hindi

पढ़ाई का साया : Comedy Jokes in Hindi

Animation of student writing and funny text in Hindi about exam stress.
Comedy Jokes in Hindi

आजकल संचार क्रांति के जमाने में बच्चों का पढ़ाई से ध्यान बिलकुल हट गया है। पीछे कोरोना के समय, बच्चे घर पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर थे। इस कारण उनके हाथ में मोबाइल आ गया और उससे उनकी पढ़ाई में फायदा कम और नुक्सान ज्यादा हुआ। परन्तु उस समय मोबाइल का प्रयोग मज़बूरी थी। अब जब स्कूल दोबारा से खुल गए हैं, बच्चों को अभी भी अपने पुरानी दिनचर्या पर आने में दिक्कत महसूस हो रही है।

अभी भी स्कूल जाने के बावजूद उनका मन पढ़ाई में नहीं लग पा रहा और इसका फर्क हमें उनके परीक्षा परिणामों में देखने को मिल रहा है। मेरा भतीजा दसवीं कक्षा में बड़ी मुश्किल से पास हो पाया जबकि दो साल पहले वह काफी होनहार छात्र था। घर वालों ने उससे जब कारण पूछा तो उसके पास कोई ठोस उत्तर नहीं था। सब को पता था कि क्या कारण है, किन्तु सब उसे अपने अपने तरीके से समझा रहे थे।

सब की बातें वह चुपचाप सुन रहा था। कुछ देर बाद उसका एक मित्र उससे मिलने आया तो वह उसके साथ घर के सामने ही पार्क में बैठ कर बातें करने लगा। मुझे घर से बाहर कुछ काम था। जब मैं घर से बाहर निकला तो मुझे उन दोनों दोस्तों की बातें सुनाई दी जिसे सुन कर मैं हैरान भी हुआ और मुझे हंसी भी आई :

हर तरफ पढ़ाई का साया है, हर पेपर में जीरो आया है।
हम तो यूँ ही चले जाते हैं बिना मुँह धोये एग्जाम देने, और लोग कहते हैं कमीना रात भर पढ़ के आया है।

Comedy Jokes in Hindi

इश्क की चोट : Comedy Jokes in Hindi

A wounded guy animation and funny text in Hindi about love hurt.
Comedy Jokes in Hindi

प्यार कितना अच्छा शब्द है। सब को प्यार की ही तो तलाश है। प्यार का सब के लिए अलग अलग मतलब होता है। यह माँ बाप का प्यार भी होता है, भाई बहन का भी, पति पत्नी का भी और भी किसी रिश्ते में प्यार हो सकता है। परन्तु हम इतनी फिल्में देख चुके हैं कि हमें सिर्फ एक ही प्यार समझ आता है और वह है प्रेमी प्रेमिका का। चलिए उसी की बात कर लेते हैं। जवानी की शुरुआत में सब को कभी न कभी प्यार का बुखार चढ़ता है। अब मैं आपको अपने एक मित्र का हंसने वाला किस्सा सुनाता हूँ।

मेरे दोस्त रवि को एक लड़की से कॉलेज में एक तरफा प्रेम हो गया। उसने उस लड़की को रिझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह लड़की रवि को बिलकुल पसंद नहीं करती थी, सो उस लड़की ने मेरे मित्र को जरा भी घास नहीं डाली। परन्तु रवि भी जिद का पक्का था। वह सुबह शाम उस लड़की के पीछे चककर लगाता रहा। आखिर एक दिन उस लड़की ने तंग आकर अपने घरवालों को रवि के बारे ने बता दिया। दो दिन बाद रवि से मेरी मुलाकात हुई तो उसका मुँह कुछ सुजा हुआ था। पूछने पर उसने बताया :

Comedy Jokes in Hindi

इश्क में हम तुम्हें क्या बातएं, किस कदर चोट खाए हुए हैं।
कल बाप ने मारा था उसके, आज भाई आए हुए हैं।

Girlfriend से शादी : Comedy Jokes in Hindi

A just-married couple animation and funny text in Hindi about marriage with the girlfriend.
Comedy Jokes in Hindi

प्यार करना बहुत आसान है और उसे निभाना बहुत मुश्किल। जवानी के दिनों में सहज आकर्षण को ही हम प्यार समझ लेते हैं, लेकिन जब कभी वह प्यार सच के धरातल पर उतरता है तो उसकी परख तब होती है। कॉलेज के दिनों में मेरे दोस्त वरुण को एक लड़की से प्यार हो गया। दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी। बहरी तोर पर देखने में दोनों काफी समझदार लगते थे और हमें उम्मीद थी कि इनका प्यार आगे चल कर शादी में बदलने वाला है और हुआ भी ऐसा ही।

दोनों के घर वालों ने भी उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए उनकी शादी करवा दी। दोनों अच्छी जगह नौकरी करते थे तो उस कारण भी कोई दिक्कत नहीं हुई। परन्तु शादी के एक साल बाद ही दोनों में छोटी छोटी बातों पर काफी अनबन रहने लगी। एक दिन मैंने वरुण से पूछा कि क्या बात है तुम दोनों के प्यार की तो हम मिसाल दिया करते थे तो वह बोला :

धड़कन दिल की रुक जाती है, सांसे थमने लग जाती हैं।
बहुत बुरी हालत होती है दोस्तो, जब गर्लफ्रेंड से शादी हो जाती है।

Comedy Jokes in Hindi

क्या कॉमेडी एक कला है?

निःसंदेह कॉमेडी एक कला है जो कि दूसरों के दुःख दर्द को कम करके उनके मुख मंडल पर मुस्कुराहट ले कर आती है।

अच्छे कमेडियन की क्या निशानी है?

किसी भी घटना को हास्य रूप में प्रस्तुत करने की क्षमता का होना एक अच्छे कॉमेडियन की निशानी है।

हंसने के अलावा भी कॉमेडी का कुछ फायदा है?

एक सफल कॉमेडी न केवल दर्शकों को खुश करने की क्षमता रखती है, बल्कि दर्शकों को गंभीर, सामाजिक या व्यक्तिगत समस्याओं को भी समझा सकती है।