मजेदार चुटकुले शायरी | 8 Best Majedar Chutkule Shayari

मजेदार चुटकुले, majedar chutkule shayari, मजेदार चुटकुले शायरी, मजेदार शायरी हंसी वाली, चटपटी शायरी मजेदार, YouTube #shorts, मजेदार शायरी डाउनलोड। अगर आप यह सब सुनना चाहते हैं, तो आप एक दम सही जगह पर आये हैं। स्वागत है आप का, इस चुटकुलों की दुनिया में जो कि कविता के रूप में प्रस्तुत हैं।

Majedar Chutkule Shayari #shorts

आप के लिए प्रस्तुत हैं, 8 एकदम नए चुटकुले जो कि आप सुन कर हँसते-हँसते लोटपोट हो जायेंगे। इन शायरी के रूप में प्रस्तुत चुटकुलों को आप YouTube #shorts के माध्यम से सुन भी सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं। इन #shorts वीडियो को Talking Tom ने गाया है। इन #shorts वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। हमारे YouTube Channel को subscribe करना न भूलें, तो चलिए शुरू करते हैं, हंसी के खज़ाने का अदभुत सफर।

Majedar Chutkule Shayari
पुराना दोस्त: Majedar Chutkule Shayari #shorts

आजकल के इस व्यस्तता भरे दिनों में हम लोगों से बहुत कुछ छूट जाता है। इसमें हमारे कुछ रिश्ते और कुछ पुराने दोस्त भी शामिल हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहाँ हम सारा दिन अपनी नौकरी और परिवार की जिम्मेदारियों के चक्कर में घूमते रहते हैं| बाकी का जो समय बचता है वो हम अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में व्यतीत कर देते है। उसके बाद भी अगर कुछ समय बच जाता है, तो वो समय टेलीविज़न और स्मार्ट फोन के नाम हो जाता है। ऐसे में कुछ पुराने रिश्ते और दोस्तों को हम बिल्कुल भूल जाते हैं।

ऐसे में किसी भूले बिसरे दोस्त का फ़ोन आ जाये तो हमें बहुत ख़ुशी होती है। इसी तरह एक आदमी के पास उसके एक पुराने मित्र का फ़ोन आता है और वह बड़ी ख़ुशी के साथ अपने दोस्त का फ़ोन उठाता है। लेकिन उसके बाद क्या हुआ, वह सुन कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी और आप भी अपने को इसी परिस्थिति में पाएंगे सुनिए :

Majedar Chutkule Shayari

बहुत दिनों के बाद, एक पुराने दोस्त का फ़ोन आया।
मैंने ख़ुशी-ख़ुशी उठाया।
बहुत दिनों के बाद हमारा ख्याल आया।
माफ़ करना दोस्त गलती से मिल गया था, मैंने तुमको नहीं मिलाया।

AUTO RICKSHAW: Majedar Chutkule Shayari #shorts

हम में से बहुत से लोग शहरों में रहते हैं। हम सब अक्सर अपने ऑफिस या घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सफर करते हैं। अगर आपके पास अपना वाहन भी हो तो कभी न कभी आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है। आप सब ने देखा होगा कि भीड़ के समय ऑटो रिक्शा वाले किस तरह से अपने ऑटो में सवारी को ठूंसते हैं। हम लोग चाहे जितना भी परेशान हों, यह ऑटो वाले तीन सवारी की जगह आठ सवारी बिठाते हैं।

ऐसे ही इस दृश्य को ध्यान में रखते हुए एक अद्भुत विचार प्रस्तुत किया गया है। एक ऑटो रिक्शा वाले की शादी हो रही थी। पंडित जी ने फेरों के समय बोला, दुल्हन को ले कर आओ, जैसे ही दुल्हन आकर ऑटो ड्राइवर के पास बैठी तो उस ऑटो वाले ने स्वभाव से ही जो बोला, वो सुन कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी सुनिए :

Majedar Chutkule Shayari

ऑटो वाले की शादी में, जब फेरों पे दुल्हन आ के बैठी पास।
बोला वह, एक और बैठ सकती है, तुम हो जाओ थोड़ा और पास।

औरतों की दुःख की वजह: Majedar Chutkule Shayari #shorts

हम सब जानते हैं कि शादी के बाद कुछ औरतें दुखी रहती हैं। इस के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि पति से ना बनना, सास से ना बनना, कुछ आकांक्षा ना पूरी होना या काम का बोझ। इस परिस्थिति में औरतें अक्सर अपने पति पर या बच्चों पर अपना गुस्सा उतारती हैं। जरूरी नहीं कि इस सब में औरतों का ही दोष होता है, लेकिन पति पत्नी में आपस में मनमुटाव होता रहता है।

ऐसी ही परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए एक पति जो कि अपनी पत्नी के रोज़-रोज़ के झगड़े से परेशान था, उसने कुछ इस तरह से अपने विचार प्रकट किए कि इन विचारों में, औरतों के ऊपर व्यंग्य किया गया है। औरतों के दुःख की वजह जो उस पति ने बताई, उसे सुन कर आपको बहुत हंसी आएगी, लीजिये सुनिए :

Majedar Chutkule Shayari

क्या है औरत के दुःख का कारण, हम आपको बताएं।
अपनी औलाद की बजाये, सास की औलाद को सुधारने लग जाएं

बस का टिकट: Majedar Chutkule Shayari #shorts

आप सब ने कभी ना कभी बस में सफर किया होगा और कंडक्टर से टिकट भी जरूर खरीदा होगा। यह तो हम सब जानते हैं कि कुछ बस वाले बहुत खतरनाक तरीके से बस चलाते हैं। उनको बस चलाते हुए देख कर लगता है कि हमने इस बस में बैठ कर गलती कर दी है। लेकिन फिर भी मजबूरी में हमें अपना सफर तो पूरा करना ही होता है।

ऐसे ही एक खतरनाक बस ड्राइवर का किस्सा उस आदमी की जुबानी सुनिए जो कि बस से एक्सीडेंट में बालबाल बचा था। इसमें आपको हिंदी भाषा के शब्दों की जादूगरी का एक अलग रूप देखने को मिलेगा, जिसमें की एक ही शब्द के अलग-अलग मतलब देखने को मिलेंगे। सुनिए और आनंद लीजिये :

Majedar Chutkule Shayari

आप बस पर चढ़े या बस आप पर चढ़े।
दोनों बार टिकट तो आप का ही कटे।

CHARGER: Majedar Chutkule Shayari #shorts

आजकल हम सब टेक्नोलॉजी से इतने ज्यादा घिर चुके हैं, कि हमारे हर छोटे बड़े काम में टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत ज्यादा हो चुका है। आजकल के बच्चों का पैदा होते ही टेक्नोलॉजी से सामना हो जाता है, जैसे ही बच्चा पैदा होता है| हम सबसे पहले उसकी फोटो अपने स्मार्ट फ़ोन से खींचते हैं, यानि पैदा होते ही बच्चे का सबसे पहले सामना मोबाइल फ़ोन से होता है।

दो तीन साल के बच्चों को हाथ में हम मोबाइल दे देते हैं, ताकि बच्चा उसमे व्यस्त रहे और हम अपने काम निपटा सकें। इस टेक्नोलॉजी के जहाँ फायदे हैं वहां इसके नुक्सानों से भी हम सब परिचित हैं। ऐसे ही एक पांच छह साल के बच्चे ने टेलीविज़न पर एक खबर सुनी, कि आज एक जगह पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। उसने अपने पिता से एक सवाल पूछा जिसे सुन कर उस के पिता जी से कोई जवाब देते नहीं बना, सुनिए और मुस्कुराइए :

Majedar Chutkule Shayari

समझ समझ कर देख लिया, समझ ना आये आज।
कौन से चार्जर से करते हैं, पुलिस वाले लाठी चार्ज।

SCHOOL: Majedar Chutkule Shayari #shorts

एक और आम समस्या, जिससे कि आज कल अक्सर पुरुषों को गुजरना पड़ता है, वह है घर पर माँ और पत्नी का आपस का मनमुटाव। यह समस्या अक्सर माँ का अपने पुत्र से प्रेम और पत्नी का अपने पति से जो प्यार होता है, उसके कारण उत्पन्न होती है। दोनों उस आदमी पर अपना हक समझ कर ही उससे शिकायत करती हैं, लेकिन पुरुष के लिए यह बहुत परेशानी की बात हो जाती है।

वह माँ का पक्ष ले तो बीवी नाराज हो जाती है और पत्नी का पक्ष ले तो माँ नाराज हो जाती है। ऐसे ही एक आदमी की परेशानी को, उसके ही शब्दों में सुनिए और अपने को इस से जोड़ कर देखिये। हो सकता है आपको भी हंसी-हंसी में अपनी समस्या का हल मिल जाये :

Majedar Chutkule Shayari

आदमी का स्कूल, कभी भी खत्म ना होने पाए।
माँ कहे कि बीवी पढाये, बीवी कहे कि माँ सिखाये।

शायर: Majedar Chutkule Shayari #shorts

अब आप के लिए लड़के लड़की की नोकझोंक का एक किस्सा प्रस्तुत है। हम अक्सर देखतें हैं, कि लड़के लड़कियों को आकर्षित करने के लिए तरह तरह के हथकंडे इस्तेमाल करते हैं। कभी वो उनके पीछे चक्कर लगाते हैं, कभी सीटी बजाते हैं या कभी आती-जाती लड़कियों पर कुछ छींटाकशी करते हैं। लड़कियां इस सब से परेशान हो जाती हैं।

एक लड़के ने लड़की को अपनी शायरी सुनाकर प्रभावित करने की कोशिश की ,परन्तु लड़की भी हाजिर जवाब थी, उसने भी शायरी का जवाब शायरी में दे कर लड़के को चारों खाने चित्त कर दिया। लीजिए सुनिए और आनंद उठाइए:

Majedar Chutkule Shayari

लफ्ज़ तेरे गीत मेरे, ग़ज़ल क्या कोई सुना डालूं।
हाथ मेरे , गाल तेरे, कान के नीचे क्या बजा डालूं।

HUSBAND की अनोखी चीज: Majedar Chutkule Shayari #shorts

शादीशुदा जिंदगी में ऐसा कभी भी नहीं हो सकता कि पति पत्नी में कहासुनी ना हो। पति पत्नी की इस कहासुनी का कारण आमतौर पर छोटी छोटी बातें होती हैं, जैसे कि यह सामान यहाँ पर क्यों रख दिया या मैंने तुमको फ़ोन किया था, तुमने मेरा फ़ोन नहीं उठाया। यह छोटे छोटे झगड़े जरुरी नहीं कि बुरे ही हों, बल्कि यह पति पत्नी के रिश्तों को मजबूत भी करते हैं।

ऐसे ही एक पति का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा हो जाता था। उस पति को हमेशा यह शिकायत रहती थी कि जब भी झगड़ा होता है, हमेशा मेरी ही गलती निकलती है। अब आप भी उस पति की शिकायत सुनिए और हँसिये :

Majedar Chutkule Shayari

एक चीज हमेशा, आपका साथ निभाएगी।
बीवी जितनी भी कोशिश कर ले यह उसकी ना हो पाएगी।
जब जब झगड़ा होगा, गलती आप के हिस्से आएगी।

YouTube #shorts देखने के लिए, हमारे YouTube #shorts Channel को सब्सक्राइब करें। इसी तरह के Majedar Chutkule Shayari सुनने के लिए:

क्या चुटकुले शायरी के रूप में भी आते हैं ?

निश्चित रूप से चुटकुले कविता के रूप में मिलते हैं। इनसे चुटकुलों का प्रभाव बढ़ जाता है और हम उन्हें आसानी से याद रख पाते हैं।

क्या आम जीवन में हास्य के मौके मिलते हैं या यह सिर्फ चुटकुलों में ही होता है ?

आम जीवन में हुई घटनाओं के ऊपर ही चुटकुले बनते हैं।

टिकट कटने का क्या अर्थ होता है ?

किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का टिकट खरीदना और दूसरा अर्थ है नुक्सान होना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *