Hasane Wali Kahani | 8 हंसने वाले किस्से कहानी

हंसने वाले किस्से, हंसने वाले किस्से कहानी exam, hasane wali kahani, हंसने वाले किस्से कहानी, Hasne Wale Kisse, हंसी मजाक वाले चुटकुले, हंसी मजाक की कहानी, हंसी मजाक वाला, हंसी मजाक के चुटकुले हिंदी में, रोमांटिक हंसी मजाक के चुटकुले की आपकी खोज यहीं पर पूरी होती है। यहाँ आपको मिलेंगे YouTube #shorts video जो कि आपको खूब हसाएंगे।

Hasane Wali Kahani : हंसने वाले किस्से कहानी

उलझनों से भरे इस युग में अगर कोई किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आये तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। हंसने के लिए तरह तरह के प्रयास करने पड़ते हैं। कुछ लोग तो सुबह के समय पार्क में जा कर समूह में हँसते हैं। एक आदमी के हंसने से समूह के बाकी लोगों को भी हंसी आने लगती है। यानि हंसी एक छूत की बीमारी की तरह है, अगर एक आदमी हंसेगा तो दूसरा हँसे बिना नहीं रह सकता। हम आपको हंसाने के लिए लाये हैं, कुछ हंसने वाले किस्से कहानी। इन चुटकुलों को अपने मित्रों के साथ जरूर share करें। हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।

Hasane Wali Kahani, हंसने वाले किस्से कहानी

गजब की धूप : हंसने वाले किस्से कहानी

मई जून के महीनों में गर्मी का मौसम खूब जोरों पर चलता है। दोपहर के समय अगर किसी को किसी काम से बाहर जाना पड़े तो ऐसा लगता है, कि उसे कोई सजा दे दी गई हो। फिर भी काम के लिए बाहर तो जाना ही पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि धूप बहुत जला रही है।

लेकिन हम आप को आज धूप की जगह दूसरे की तरक्की से जलने वाले लोगों की बात सुनाते हैं। हम तो आपको हंसने वाले किस्से कहानी ही सुनाएंगे। मेरे एक दोस्त ने कम समय में काफी तरक्की कर ली है। उसके कुछ रिश्तेदार उसकी तरक्की को देख कर अक्सर जलते रहते हैं। जब मेरे दोस्त ने मेरे को यह बात बताई तो मैंने उसे समझाया :

Sun animation and funny text are written in Hindi about jealous people.

क्या गजब की धूप है, जब घर से बाहर निकलते हैं।
फिर भी कुछ लोग धूप से नहीं, मुझसे जलते हैं।

बुरा वक्त : हंसने वाले किस्से कहानी

आदमी जब अकेला होता है तो वक़्त काटे नहीं कटता। इस बात का एहसास मुझे कुछ दिन पहले हुआ। मेरी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। दिन का समय तो ऑफिस में कट जाता था, लेकिन शाम को घर आने के बाद क्या करूं, समझ ही नहीं आता था। कभी टीवी देखता, कभी मोबाइल पर किसी से बात कर लेता या कोई गेम खेल लेता।

इधर तो समय नहीं कट रहा, उसपर पत्नी का फ़ोन आ गया और उसने मस्ती करने के लिए तरह तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए। वह बोली, अकेले में बहुत मज़ा आ रहा होगा? अब तो कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। अब तो नए नए पकवान रोज ऑनलाइन आर्डर किये जा रहे होंगे? दोस्तों के साथ खूब महफ़िलें जम रही होंगी। मैं बोला, जख्मों पर नमक मत छिड़को और मैंने जो अपने हालात बयान किये वह आप भी सुनिए :

Battery animation and funny text in Hindi about bad times.

कितना भी बुरा वक्त हो, कट जाता है।
जब सही वक्त पर, फ़ोन चार्ज हो जाता है।

अचार का विचार : हंसने वाले किस्से कहानी

शादी एक बड़ा ही अनूठा रिश्ता है। इसे आप जितना प्रेम से सहेजेंगे, उतना ही इस रिश्ते में मजा आएगा। एक बार मेरे घर के पास के शोरूम में साड़ियों की सेल लगी थी। आपको भी पता है कि कोई भी अपना नुकसान करके सस्ते दाम में कोई चीज नहीं देता। उसका अपना स्वार्थ निहित होता है। मेरी पत्नी को जब उसकी सहेली ने बताया कि वहां साड़ियों की सेल लगी है, तीन साड़ियों पर एक साड़ी फ्री तो यह सुन कर मेरी पत्नी खुशी से झूम उठी।

जब उसने मुझसे पैसों की मांग की तब मैंने उसे समझाने की भरपूर कोशिश की, परंतु उस पर तो जुनून सवार था। जब वह साड़ियां लेकर घर आई तो उसने देखा इन सभी साड़ियों में कुछ ना कुछ डिफेक्ट था। अब क्या, उसे वापस भी नहीं कर सकती, क्योंकि वहां लिखा था बिका हुआ माल वापिस नहीं होगा। तभी मैंने व्यंग्यात्मक शैली में जो कहा आप भी सुनिए :

Pickles animation and funny text in Hindi about the importance of a husband at home.

उतनी ही जगह मिलती है घर में, पति के विचार को।
जितनी जगह मिलती है, थाली में रखे अचार को।

Pub G : हंसने वाले किस्से कहानी

कोरोना के कारण ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए विद्यार्थियों के हाथों में स्मार्टफोन थमा दिए गए। उम्मीद तो यह थी कि यह मोबाइल उनकी स्कूल की कमी को पूरा करेगा, लेकिन ये मोबाइल लाभ की बजाय नुकसानदायक ज्यादा साबित हो रहा है।

आज सुबह मैं अपने बॉस के घर कुछ फाइल्स लेकर किसी मुद्दे पर विचार विमर्श करने गया था। वहां डिस्कशन के बाद हम चाय नाश्ता कर रहे थे। उनका बेटा विकास पास में बैठा हुआ, ऑनलाइन क्लास ले रहा था। जब उनकी पत्नी बच्चे के पास पहुंची तो वे जोर जोर से चिल्लाने लगी, तुम्हारी यह ऑनलाइन क्लास चल रही है। जब हमारा ध्यान भी उस तरफ गया तो उसकी माँ ने जिन शब्दों से बच्चे को लताड़ लगाई । वह आप भी सुनिए :

Gunman animation and funny text in Hindi about the game PubG.

पढ़ाई छोड़ के, खूब खेलो Pub G
और नौकरी ना मिले तो, फिर बेचना सब्जी

LOVE का बवाल : हंसने वाले किस्से कहानी

क्या आपने कभी किसी से प्यार किया है? अगर किया है तो रूठना मनाना भी चलता रहा होगा। मुझे अपने एक दोस्त का एक हंसाने वाला किस्सा याद आया, वह आप लोग भी सुनिए। मेरे दोस्त ने लव मैरिज की थी। जब उसकी शादी नहीं हुई थी तो कभी कभी उसकी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती थी।

उसकी गर्लफ्रेंड की नाराजगी अक्सर इस बात पर होती थी, कि मैंने तुम्हे फ़ोन किया और तुमने मेरा फोन नहीं उठाया। दोस्त की अपनी मजबूरी थी। उसको नौकरी मैं क्लाइंट के साथ लगातार सम्पर्क में रहना पड़ता है। इसलिए पूरा दिन फ़ोन पर ही काम रहता है। इस कारण से उसका फ़ोन अक्सर व्यस्त रहता है। अब वह दोस्त मुझसे आकर पूछता कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड की इस शिकायत को किस तरह दूर करूं। लेकिन आप तो बस शिकायत सुन लीजिये :

Love का बवाल. A phone animation with a boy and girl. Funny text in Hindi about the complaint of girl to boy.

मोहब्बतें में अक्सर, यही बवाल रहता है।
तुम्हारा फोन कहां बिजी था, यही सवाल रहता है।

Exam : हंसने वाले किस्से कहानी

परीक्षा विद्यार्थी के लिए किसी भय से काम नहीं है। जैसे कोई भूत सर पर सवार हो और उसकी रातों की नींद हराम हो जाती है। विद्यार्थी को ना तो भूख लगती है और न प्यास। अगर उस समय कोई रिश्तेदार घर आ जाए तो उनसे मिलना भी अच्छा नहीं लगता है। सबको विदित है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही है।

मैं अपने दोस्त के घर गया और उसके बेटे से पूछा कि एग्जाम की तैयारी तो अच्छी चल रही होगी। इस बार तो तुम टाप करोगे। पर उसने नीचे मुंह कर लिया, तो मैं समझ गया कि वह भी मेरे बेटे की तरह ही अंतिम दिनों में पूरे साल की तैयारी में जुटा है। मैंने उससे जानने की कोशिश की तुम्हारे पढ़ने का रुटीन क्या है, तो उसने जो कहा मैं सुन कर हक्का-बक्का रह गया । आप भी सुनिए :

Book and mobile animation and funny text in Hindi about the interference of mobile in the study.

एग्जाम चल रहे हैं, तुम सोते हो कितने बजे।
किताब उठा लूँ तो 9 बजे और फ़ोन उठा लूँ तो 2 बजे।

झगड़ा : हंसने वाले किस्से कहानी

मैं और मेरा दोस्त स्कूटी पर कहीं जा रहे थे। सामने से एक बाइक वाले ने आकर हमारी स्कूटी को टक्कर मारी। हम दोनों गिरते गिरते बचे। हमारी स्कूटी और उस आदमी की बाइक को थोड़ा नुक्सान हुआ। आजकल किसी में भी धैर्य तो है नहीं, किसी की गलती को माफ कर दे।

मेरे दोस्त और उस बाइक वाले में कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गई की, उस बाइक वाले आदमी ने मेरे दोस्त को एक तमाचा जड़ दिया। वह काफी हट्टा कट्टा था। अब मेरा दोस्त उसको पलट के मार भी नहीं सकता था। बीच-बचाव के बाद मैंने मामला शांत करवाया और अपने दोस्त को उस आदमी के जाने बाद जो समझाया, वह आप भी सुनिए :

A boxer animation and funny text in Hindi about the road rage.

ऐसी वाणी बोलिये, के जमकर झगड़ा होए।
लेकिन उससे बिल्कुल नहीं, जो आप से तगड़ा होए।

LOCKDOWN : हंसने वाले किस्से कहानी

लॉकडाउन खुलने के बाद हम कुछ दोस्त बहुत दिनों के बाद आपस में मिल पाए थे। हम सभी दोस्त पार्क में बैठे हुए थे। किसी विषय पर बातचीत शुरू हो गई। बातचीत का दौर चल ही रहा था कि एक दोस्त बोल उठा, लॉकडाउन में आप सबने कुछ ना कुछ नया सीखा होगा, क्यों ना हम एक दूसरे को अपनी इस उपलब्धि से परिचित कराएं।

सबने कुछ ना कुछ बताया। किसी ने गाना सीखा तो किसी ने नए नए व्यंजन बनाना सीखा। जब मेरी बारी आई तो मैंने सब को हंसाने के लिए अपनी उपलब्धि को जिन शब्दों में प्रस्तुत किया, उसे पढ़ने और सुनने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे :

Lock animation and funny text in Hindi about the lockdown.

क्या क्या सीखा आपने, लॉकडाउन के समय।
झाड़ू लगाते समय, जाना पड़ता है आगे
और पीछे आना पड़ता है, पोछा लगाते समय।

लॉकडाउन में पत्नियों द्वारा पतियों को घर के क्या क्या काम सिखाये गए ?

खाना बनाना, कपड़े धोना और झाड़ू पोछा आदि।

मायके गई पत्नी ने किस तरह से पति को तंग किया ?

पति के अकेलेपन से सहानुभूति जताने की जगह उसके जख्मों पर नमक छिड़क कर।

क्या गंभीर परिस्थिति को भी हम हंसने वाले किस्से कहानी में बदल सकते हैं ?

शब्दों को व्यंग्य के रूप में प्रस्तुत कर के हम गंभीर परिस्थिति को भी हल्के फुल्के माहौल में बदल सकते हैं।