Hasane Wale Kisse Hindi Mein | 8 हंसने वाले किस्से हिंदी में

Hasane wali kahaniyan, hasne wali shayari, हंसाने वाले किस्से, Hasane Wale Kisse Hindi Mein, हंसाने वाले चुटकुले, girlfriend को हंसाने वाली शायरी, हंसने वाले किस्से हिंदी में, हंसाने वाली शायरी फोटो, हंसने वाली कॉमेडी, चुटकुला वाली शायरी और YouTube shorts इन सब की खोज में अगर आप आएं हैं तो एकदम सही जगह आए हैं आप।

Hasane Wale Kisse Hindi Mein, हंसने वाले किस्से हिंदी में

Hasane Wale Kisse Hindi Mein : हंसने वाले किस्से हिंदी में

हँसी मनुष्य को भगवान की तरफ से दिया गया वरदान है। खुशी जिंदगी में बड़ी अनमोल चीज है। किस्मत वालों को ही कुदरत हंसने का मौका देती है। जिंदगी में इतने दुःख-दर्द हैं, कि आदमी को उनमें से निकलने का मौका ही नहीं मिलता। जो लोग जिंदगी के गम में से निकल कर कुछ पल हंसी के निकाल लेते हैं, वह सचमुच किस्मत वाले हैं।अपने श्रोताओं के अथाह प्रेम और अटूट विश्वास के प्रति हम समर्पित हैं तो लीजिये आज की प्रस्तुति के रूप में कुछ आनंदवर्धक हंसने वाले किस्से हिंदी में। हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।

आप ना रह जाएं पीछे : हंसने वाले किस्से हिंदी में Youtube shorts

हंसने वाले किस्से हिंदी में

बच्‍चों के खान-पान को लेकर माता-पिता अक्‍सर परेशान रहते हैं। बच्चे बिना अपना पसंदीदा केक अथवा चाकलेट लिए कभी भी स्वास्थ्यवर्धक भोजन नहीं करते। भोजन करते समय टीवी, मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग आज की जीवन शैली का अभिन्न अंग है, इससे अछूते युवा वर्ग भी नहीं है। आजकल पैसा कमाने और जिंदगी की भाग दौड़ में युवा वर्ग अंधाधुंध लगा है। पौष्टिक खानपान की जगह फ़ास्ट फ़ूड ने ले ली है। आधुनिक जीवन-शैली और खान-पान की गलत आदतें यहां के लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रही है।

मैं अपनी पत्नी को मायके लेने गया था। वहां ऐसे ही बातों बातों में मेरी साली की शादी का जिक्र होने लगा क्योंकि अब उसकी शादी का वक्त आ गया था। कुछ लड़कों की फोटो मुझे दिखा रहे थे। मेरी साली उस समय बाजार से मंगवाए हुए फ़ास्ट फ़ूड को बड़े चाव से खा रही थी। मैंने देखा की मेरी साली का वजन काफी बढ़ गया है। मैंने अपनी साली को व्यंग्य रूपी शब्दों का ताना-बाना बुनते हुए जो कहा वह सुनिए:

जिंदगी की भागदौड़ में , कुछ ख्याल रखें अपना, शीशा रखें आगे।
देखें कहीं आप ना रह जाएँ पीछे और पेट निकल जाये आगे।

जिंदगी की जंग : हंसने वाले किस्से हिंदी में Youtube shorts

जंग का मतलब सिर्फ लड़ाई झगड़े ही नहीं होता, जिंदगी जीने की कोशिश करना भी जंग ही हैं। हम सब अपनी बुआ के बेटे की बारात में बस से जा रहे थे। हमारा परिवार मजे करते हुए गाते बजाते हुए जा रहा था।

तभी पीछे से सायरन की आवाज ने दूर से ही हमारे कानों को झकझोर दिया। सब गाना बजाना छोड़ उस एंबुलेंस को देख रहे थे, जो कि पीछे से आ रही थी। हमारे बस ड्राइवर ने बस को साइड में कर लिया ताकि एम्बुलेंस को निकलने के लिए जगह दे सके। एंबुलेंस तो वहां से निकल गई पर सभी परेशान हो गए। चेहरों पर सब के एक गहन गंभीर मुद्रा नजर आ रही थी। उन सबको हंसाने के लिए मेरी बुआ ने जो कहा वह आप भी सुनिए :

हंसने वाले किस्से हिंदी में

सबसे पहले रास्ता दें, ambulance हो या हो बारात।
जिंदगी की जंग लड़ने जा रहे हैं , दोनों समझ लो तुम यह बात।

चालू COURIER वाला : हंसने वाले किस्से हिंदी में Youtube shorts

हंसने वाले किस्से हिंदी में

ऑनलाइन का जमाना है और सभी प्रोडक्ट ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ऑनलाइन खरीदारी जहां ग्राहकों को शानदार ऑफर देती है, वहीं एक खुला प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। यहां अपनी मर्जी के हिसाब से डिमांड कर सकते हैं। मेरी फ्रेंड मेरे घर आई। गर्मी बहुत होने के कारण मैंने उसे अंदर बिठाया और मैं उसके लिए ठंडा पेय लेने के लिए अंदर गई, जब मैं उसे वह ठंडा पेय दे रही थी। तभी मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई, वह भी इस मुस्कान का कारण जानने के लिए उत्सुक थी। उसने जब जिज्ञासा प्रकट की तो मैंने उसे कल की सारी बीती सुनाई।

मेरे घर कल कुछ मेहमान आने वाले थे, लेकिन 12 घंटों से हमारी लाइट नहीं आ रही थी। गर्मी का मौसम इतना था कि इन्वर्टर के सहारे चलते पंखे की हवा भी गर्मी को और बढ़ा रहे थे। हमारे पास की एक दुकान वाला घर पर बर्फ देने का काम करता है। मैंने सोचा कि मैं फ़ोन पर उससे बर्फ ही मंगवा लूँ, जिससे पानी तो ठंडा मिल जाएगा। मैं निश्चिंत होकर बैठ गई थी कि अभी कोरियर वाला आ जाएगा। मेरे मेहमान आ गए, परंतु कोरियर वाला अभी भी नहीं आया था। उन्हें गर्म पानी ही पिलाना पड़ा। तभी वहां मेरे पति आ गए और उन्होंने मेरी ऑनलाइन बर्फ मंगवाने की कोशिश का मज़ाक उड़ाते हुए बोला:

कल courier वाले से लड़ाई हो गई,वो बड़ा चालू निकला।
Online बर्फ मंगवाई थी, packet खोला तो सिर्फ पानी निकला।

मेरे होश उड़ गए : हंसने वाले किस्से हिंदी में Youtube shorts

घर परिवार की रौनक स्त्री के बिना फीकी सी पड़ जाती है, तभी तो औरतों को घर की लक्ष्मी और अन्नपूर्णा कहा जाता है। महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद है। मेकअप किसी भी नारी की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। यह बदसूरत को खूबसूरत और खूबसूरत को बदसूरत भी बना सकता है। मैं और मेरे दोस्त एक रेस्टोरेंट में बैठे थे, तभी एक लड़की अपने माता पिता के साथ वहां आई।

काफी देर से वह हमें देख रही थी, लेकिन हम उसे जानते ही नहीं थे। हमारा ध्यान उस पर नहीं गया। जब उन्होंने खाना पीना खा लिया तो वह जाने के लिए उठी और हमारे पास आकर हमारे नाम से पुकारने लगी। जब उसने अपना नाम बताया तो हम दोनों उसे देखते ही रह गए। अचानक दोस्त के मुंह से जो वाक्य निकला वह आप भी सुनिए:

हंसने वाले किस्से हिंदी में

उनसे मिली नज़र, के मेरे होश उड़ गए।
देखा बिना makeup,के मेरे होश उड़ गए।

CORONA : हंसने वाले किस्से हिंदी में Youtube shorts

हंसने वाले किस्से हिंदी में

कोविड-19 महामारी ने दुनिया को काफी हद तक बदल दिया है। पिछले दिनों जैसे-जैसे इसका प्रसार बढ़ रहा था, वैसे-वैसे यह अधिक स्पष्ट होता जा रहा था कि इसने कैसे दुनिया को बदला है। सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के उल्लंघन के बीच संतुलन बनाने के लिए रिहायशी इमारतों के प्रवेश द्वार पर गार्ड्स को इस आदेश के साथ खड़ा किया गया है कि वो आने वाले लोगों के तापमान की जांच करें।

मेरे दोस्त के पापा डॉक्टर हैं, जब वह सोसाइटी में किसी मरीज को देखने आए, तो हम सब दोस्त सोसाइटी लॉन में बैठे बातें कर रहे थे। तभी डॉक्टर साहब का टेम्प्रेचर सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने जांचा। मेरे एक दोस्त ने इस दृश्य को देख कर जो व्यंग्य किया वह आप भी सुनिए :

बस यही दिन देखने रह गए थे, जाने क्या किए हैं हमने पाप।
Building का security guard ,रहा है doctor साहब का temprature नाप।

जिम्मेदार : हंसने वाले किस्से हिंदी में Youtube shorts

बच्चे के लिए उसके मम्मी-पापा ही पहले आदर्श होते हैं। पैरेंट्स की छोटी से छोटी आदतें भी बच्चों पर बहुत गहरा प्रभाव डालती हैं। बहुत से माता-पिता घंटों फोन पर लगे रहते हैं। उन्हें देखकर उनके बच्चें भी बहुत कम उम्र में ही मोबाइल की मांग करने लगते हैं। आजकल तो ऑनलाइन क्लासेज के कारण सब के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन भविष्य को संवारने के लिए बच्चों को कई सुविधाएं प्रदान करता है, वही उनको बिगाड़ने में भी अपना बहुत बड़ा रोल अदा करता है।

मेरे दोस्त का बेटा बहुत ही समझदार है। पढ़ाई में भी अव्वल आता है। एक दिन जब मैं अपने दोस्त के घर बैठा हुआ था, तो मेरे दोस्त ने बातों-बातों में मुझसे पूछा क्या तुम्हें किसी अच्छे मोबाइल सेंटर का पता है। मैंने पूछा क्या हुआ, तभी अपने बेटे की ओर नाराजगी से देखता हुआ,मेरा दोस्त गुस्से से आग बबूला हो गया। मैं समझ गया, क्या हुआ है तो मैंने अपने दोस्त को जो कहा वह आप भी सुनिए:

हंसने वाले किस्से हिंदी में

अगर मोबाइल बिगड़ जाये, तो बेटा जिम्मेदार।
और अगर बेटा बिगड़ जाये ,तो मोबाइल जिम्मेदार।

थप्पड़ : हंसने वाले किस्से हिंदी में Youtube shorts

हंसने वाले किस्से हिंदी में

आजकल तो स्मार्टफोन के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। उस पर अलग अलग 3G, 4G और अब तो 5G नेटवर्क भी उपलब्ध होने वाला है। आजकल हर प्रॉब्लम का समाधान ऑनलाइन उपलब्ध है। मेरा मित्र मेरे घर आया था। मेरा बेटा स्मार्ट फोन पर अपना कोई प्रोजेक्ट बना रहा था। मेरे दोस्त से मेरी किसी विषय को लेकर बहस चल रही थी।

मेरा बेटा काफी देर से इस बहस का हिस्सा नहीं था। वह दूर से ही इस सब बातचीत को सुन रहा था। लेकिन हम दोनों किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रहे थे। तभी मेरा बेटा आया और उसने इंटरनेट के जरिए उस प्रॉब्लम का हल हमें बता दिया। तभी मेरे दोस्त ने अपने बचपन को याद करते हुए कुछ पंक्तियां कहीं आप भी सुनिए:

नहीं होता था 3g 4g 5g हमारे बचपन में।
सिर्फ गुरूजी, माताजी, पिताजी होते थे, हमारे बचपन में।
एक ही थप्पड़ में आ जाता था, सारा network हमारे बचपन में।

मंगलसूत्र : हंसने वाले किस्से हिंदी में Youtube shorts

आज कल की दुनिया में जहां महंगाई अपने चरम सीमा पर है, वहीं पर बेरोजगारी भी अपने पांव पसारे रही है। ऐसी परिस्थिति में आजकल जगह-जगह लुटेरे लोगों को लूट रहे हैं। यह वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। मेरी पत्नी अपनी सहेलियों के साथ किट्टी पार्टी में गई थी। वहां सभी औरतें अपने अपने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को दिखा दिखा कर वाह-वाह लूट रही थी।

तभी मेरी पत्नी की सहेली ने वहां बैठी हुई सभी सहेलियों को कहा, हमेशा से आभूषण ही नारी का श्रृंगार रहा है।आभूषण ने जहां महिलाओं को सुंदर और आत्मविश्वासी बनाया है, वहीं अगर आज की स्थिति में औरत गहने पहने तो चोरों का डर ना पहने तो एक अलग ही मुश्किल खड़ी हो जाती है। वह दूसरी मुश्किल जान कर आप मुस्कुरायेंगे और शायद सोच में भी पड़ जाएँ:

हंसने वाले किस्से हिंदी में

क्या करे भारतीय नारी, है बहुत tension में , लग गई है किसी की नज़र।
मंगलसूत्र पहने तो है चोरों की नज़र, ना पहने तो है छिछोरों की नज़र।

क्या कुछ हंसने वाले किस्से हिंदी में होते हैं ?

जी हाँ, हिंदी भाषा में आपको बहुत हंसने वाले किस्से कहानियां मिलेंगी।

क्या कुछ लड़कियां मेकअप का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करती हैं ?

जी हां, इस कारण से कई बार उनका मजाक भी उड़ाया जाता है।

क्या कोरोना जैसी महामारी में भी लोग हंसने का मौका ढूंढ लेते हैं ?

जिंदगी छोटी सी है, तो कोरोना हो या कोई और कितनी भी बड़ी मुसीबत हो हमें हंसने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *