7 मजाकिया हंसाने वाले किस्से | Hasane Wale Chutkule Hindi Mein

हंसाने वाले चुटकुले फोटो, हंसाने वाले चुटकुले, Hasane wale chutkule hindi mein, हंसाने वाले चुटकुले वीडियो, हंसाने वाले चुटकुले सुनाओ, हंसाने वाले चुटकुले इमेज, पढ़ने वाले चुटकुले, सबसे मजेदार चुटकुले, 50 मजेदार चुटकुले, Whatsapp मजेदार चुटकुले, 100 मजेदार चुटकुले 2023, इन सब की तलाश में आप आये हैं तो बहुत-सी हंसी-मजाक करते हुए कुछ खुशनुमा पल गुजारेंगे। हंसी जहां स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।सौ परेशानियों का एक ही हल हंसते रहिए, हंसते रहिए। आइए हमारे साथ जुड़े और हंसते रहे।

हंसाने वाले चुटकुले : Hasane Wale Chutkule Hindi Mein

हंसी आप की सबसे बड़ी दौलत है, जो आप के चेहरे की सुन्दरता को निखारती है। एक औषधि के रुप में यह मुस्कान ईश्वर का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफ़ा है। दिल से ख़ुशी देने वाले बेहतरीन मुस्कुराहट पर अनमोल हंसाने वाले किस्से Youtube shorts के साथ। इन चुटकुलों को अपने मित्रों के साथ जरूर share करें। हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।

 हंसाने वाले चुटकुले, Hasane Wale Chutkule Hindi Mein
बीवी मुसीबत : हंसाने वाले चुटकुले

महिलाएं अधिकतर संवेदनशील होती हैं और ऐसा हमसफर चाहती हैं, जो उन्हें समझे। समझदार होने के साथ उनके काम को इज्जत दे। मेरे दोस्त के घर पार्टी थी। पार्टी में हम सब दोस्त बैठे हुए थे। हम में से एक दोस्त बात बात पर अपनी पत्नी को मुसीबत कहकर संबोधित कर रहा था। इसका कारण जानने की कोशिश की तो पता चला कि उसकी पत्नी को अपने मायके जाना था।

वह बोल रही थी कि हमारा दोस्त उसे मायके छोड़ कर आये। वह कामचोर तो पहले से ही था। अब उसे बीवी को उसके घर छोड़ कर आना मुसीबत लग रहा था। इतना सुनते ही, मैंने जो कहा उससे उसकी बोलती बंद हो गई, आप भी सुनिए:

A woman animation and funny text in Hindi about the people who disrespect their wife.

बीवी को मुसीबत कहने वाले, जरा बताएं यह बात।
वह खुद आई थी, या आप गए थे लेने लेके बारात।

SCHOOL की परिभाषा : हंसाने वाले चुटकुले

बच्चे का भावनात्मक, सामाजिक, नैतिक और आध्यात्मिक विकास हो, जिससे वह अपनी स्वतंत्र विचार-शक्ति को सोचने, समझने तथा कार्य करने में सफलतापूर्वक प्रयोग कर अपनी जिंदगी की बुनियाद रख सके। एक हंसी वाला स्कूल का किस्सा सुनिए। निरीक्षण विभाग से कुछ लोग स्कूल में आए थे, मैं भी उस दिन अपने बेटे की फीस जमा कराने के लिए उसके स्कूल गया हुआ था।

मुझे अपने बेटे की क्लास टीचर से कुछ बात भी करनी थी तो उन्होंने मुझे कुछ देर के लिए इंतजार करने को कहा। उसी समय एक निरीक्षण करने वाले ने बच्चों से पूछा, आप स्कूल में क्या सीखते हैं, स्कूल को परिभाषित करते हुए अपने विचार प्रकट कीजिए। तब एक छात्र ने जो कहा उसे सुनकर प्रिंसिपल तो गुस्से में आ गई , परंतु वहां खड़े सभी हंस हंस कर लोटपोट हो गए। आप भी सुनें:

A school animation, and funny text in Hindi on the quality of school education.

बच्चो स्कूल की परिभाषा क्या है, यहां पर क्या किया जाता है।
स्कूल वह जगह है, जहां हमारे माँ बाप को लूटा जाता है,
और हम सब बच्चों को कूटा जाता है।

CORONA GONE : हंसाने वाले चुटकुले

शादियों के मौसम में बैंड बाजा वालों से लेकर टेंटवाले तक व्यस्त रहते हैं। कमाई के मौके पर कोरोना वायरस की मार ने शादी के बाजार को फीका कर दिया। वहीं लॉकडाउन के चलते इन सब का रोजगार ख़त्म हो गया था। इस बार कोरोना का प्रकोप न होने के कारण यह लोग काफी उत्साहित हैं, कि काफी लम्बे समय के बाद इनका काम दोबारा से शुरू हो रहा है।

मेरा दोस्त अपनी शादी का कार्ड देने के लिए मेरे घर आया। उसकी शादी 2 साल पहले होनी थी, परंतु कोरोना के कारण टल गई थी। आज जब उसका फोन आया कि मैं शादी का कार्ड देने आ रहा हूं। मुझे सबकुछ पता होते हुए भी मैंने पूछा, क्या तेरी बहन की शादी है? और सुना तेरी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है? कितने बच्चे हैं? ये सुनते ही वह बोला, क्यों मजाक कर रहे हो ! मेरी शादी है। फिर मैंने मजाक में जो कहा उसको सुनकर उसकी भी हंसी छूट गई, लीजिए आनंद भरे कुछ शब्दों की छींटाकशी:

A decorative gate animation and funny text in Hindi about Coronavirus and its after-effects.

आंधी तूफान के साथ, इस बार धोखा नहीं हो पायेगा।
शादी ब्याह के टेंट, उखाड़ने का पूरा मौका दिया जायेगा।

भूतिया हवेली : हंसाने वाले चुटकुले

दोस्तों की महफिल जमी हुई थी। उस दिन बातों बातों में बहादुरी पर बात चल निकली। सब दोस्त अपनी बहादुरी के किस्से सुनाने लगे। कोई कह रहा था कि एक बार चार गुंडों ने उसे घेर लिया और उससे लूटपाट की कोशिश करने लगे। उसने बहादुरी से उनका मुकाबला किया और अपने को लूटने से बचाया। किसी ने बताया कि किस तरह से उसने घर पर आये हुए चोरों को समझदारी और बहादुरी के साथ पकड़वा दिया।

हमारे एक मित्र ने तो यह कहानी सुनाई कि कैसे वह रात को एक पुरानी भूतिया हवेली में अकेला घूम कर आया था। उसकी बात सुन कर मेरी हंसी छूट गई। मैं बोला देख तेरा फ़ोन बज रहा है, शायद घर से होगा, तो वह एकदम से हड़बड़ा कर अपना फ़ोन देखने लगा। मैंने बहादुरी के किस्से को हंसाने वाले किस्से में बदल दिया, कहीं आप के साथ तो ऐसा नहीं होता:

A Haunted House animation and funny text in Hindi about the bravery of a husband.

पुरानी भूतिया हवेलियों से भी, पति रात को घूम के आ जायेगा।
लेकिन पत्नी की चार मिस्ड कॉल, देख कर वह खौफ खा जायेगा।

अधूरा इश्क : हंसाने वाले चुटकुले

प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जो हमारे जीवन को सुंदर बनाने की शक्ति रखता है। सच्चा प्यार निस्वार्थ और शुद्ध होता है। एक रोमांटिक रिश्ते में अगर विश्वास और प्यार का साथ हो तो वह काफी मजबूत और लंबे समय तक चलता है। एक दिन हम पति पत्नी शाम को चाय पी रहे थे।

तभी दरवाजे की घंटी बजी। दरवाजा खोला तो दरवाजे पर मेरा भांजा अनिल था। उसने मुझे अपने प्यार के बारे में बता रखा था। अब उसकी गर्लफ्रेंड की शादी कहीं ओर हो रही थी तो वह थोड़ा उदास था, उसने कहा मेरा इश्क अधूरा ही रह गया। तभी हंसते हुए मेरी पत्नी ने मेरी ओर इशारा करते हुए कुछ मनचले अंदाज में दो पंक्तियां कहीं। जिसे सुनकर सब हंसने लगे तो आप भी सुने :

A sad Heart animation and funny text in Hindi about incomplete love.

इश्क अधूरा है, अधूरा ही रहने दो, पूरा हुआ तो बहुत सताएगा।
अभी तो चैन से बैठे हो, शादी के बाद झाड़ू पोछा सब करवाएगा।

जुस्तजू : हंसाने वाले चुटकुले

मेरे बचपन का दोस्त अपनी पत्नी के साथ मेरे घर पर आया हुआ था। हम लोग पुराने दिनों को याद कर रहे थे। मुझे अपने दोस्त का स्कूल के दिनों का एक हंसाने वाला किस्सा याद आ गया। मैंने उसकी पत्नी को वह बात बताई। उन दिनों हमारे स्कूल में लड़कियां सुबह के समय जाती थी और लड़के उसी स्कूल में दोपहर के समय, जब लड़कियों की छुट्टी हो जाती थी तब जाते थे। लड़कियों की छुट्टी के समय सब लड़के स्कूल के बाहर ही खड़े होते थे।

उन दिनों मेरे दोस्त को एक लड़की पसंद आ गई थी। वह अक्सर स्कूल छोड़ कर उसके पीछे पीछे चला जाता था। वह अक्सर किसी ना किसी बहाने से उसकी गली के चक्कर लगता रहता था, लेकिन उसकी कोई बात बन नहीं पाई थी। अपनी पत्नी के सामने अपनी पोल खुलते देख कर वह झेंप गया और उसने इस बात को हंसी में टालते हुए बोला:

A heart animation and funny text in Hindi about school love.

जुस्तजू जिसकी थी, उसको तो ना पाया हमने।
इस बहाने से उसकी गली में, खूब समोसा खाया हमने।

PARACETAMOL: हंसाने वाले चुटकुले

चलिए ! आखिर में आपको एक और हंसाने वाला किस्सा सुनाते हैं। मैं अपने ऑफिस से घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक कॉलेज पड़ता है। सड़क पर काफी जाम लगा हुआ था और मैं जाम में फंस गया। जाम इतना ज्यादा था कि सड़क पर सब लोग अपने वाहन के इंजन बंद कर के जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे।

कॉलेज के बाहर कैंटीन में कुछ लड़के लड़कियां कोल्डड्रिंक के साथ स्नैक्स खा रहे थे। एक टेबल तो बिल्कुल मेरी स्कूटी के पास ही लगी हुई थी। वहां बैठे लड़का लड़की की बातचीत मेरे कानों में पड़ रही थी। वह लड़का जो बोला, उसे सुन कर मैं अपने जाम में फंसे होने की सारी परेशानी भूल गया और मेरे चेहरे पर हंसी आ गई, आप ने ऐसा प्यार कहीं नहीं देखा होगा :

Medicine animation. Funny love proposal in Hindi.

क्या बताऊँ मेरी जिंदगी में, तेरा क्या रोल है।
मेरे बुखार ए इश्क का, तू ही पेरासिटामोल है।

आजकल आधुनिक प्यार के हंसाने वाले किस्से कहाँ पर मिलेगें ?

ऐसे हंसाने वाले किस्सों की हमारे पास भरमार है।

हंसी से मानव को क्या क्या लाभ होता है ?

हंसने से तनाव दूर होता है और चेहरे की सुंदरता को चार चाँद लग जाते हैं।

हंसने को ईश्वर का तोहफा क्यों कहा जाता है ?

हंसना, मुस्कुराना एक मुफ्त की औषधि है, जो कि ईश्वर के द्वारा दिया गया अनमोल तोहफा है।