funny shayari, comedy shayari, comedy shayari in hindi, jokes shayari, funny love shayari, funny shayari in hindi, funny shayari for friends, YouTube #shorts, mohabbat funny shayari, funny shayari in hindi for girlfriend, best comedy shayari ढूंढते हुए पुहंचे हैं आप, तो एकदम सही जगह आए हैं आप। आपका स्वागत है फनी शायरी इन हिंदी की इस शानदार दुनिया में। आज की जिंदगी के कुछ अहम् पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, तो लीजिय कुछ फनी शायरी इन हिंदी सुनिए और मुस्कुराइए।
Funny Shayari in Hindi : फनी शायरी इन हिंदी #shorts
बात को अगर शायराना अंदाज में कहा जाये तो बात का वजन बढ़ जाता है। लीजिए सुनिए, पढ़िए और गुनगुनाइए Funny Shayari in Hindi | इन चुटकुलों को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।
कोरा कागज : Funny Shayari in Hindi #shorts
जीवन की कड़वी सच्चाई में कभी-कभी सपने सच नहीं होते। मेरा दोस्त डॉक्टर बनने वाला था, परंतु वह प्यार में पड़ गया और उसने अपने जीवन के महत्व को एक क्षण में ही खो दिया। वह अपने प्यार में इतना डूब गया कि सुध-बुध भूल कर फाइनल एग्जाम देने भी नहीं गया। जिस तरह से डॉक्टर बनने का उसमें जुनून था, वह जुनून अब आशिकी के रूप में प्रकट हो रहा था।
उसका नसीब देखो की उसकी गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से हो गई और वह पागलों की तरह इधर-उधर घूम रहा था। उसने अपने जीवन का लक्ष्य और सपने अपने ही हाथों बर्बाद कर लिए। आज जब उसे इसका एहसास हुआ तो अपने ऊपर व्यंग्य करता हुआ ही कह रहा है, आइए सुनिए :
मेरा जीवन कोरा कागज, कोरा ही रह गया।
गेहूं तो चूहे खा गए, बस बोरा ही रह गया।
छोटी सी ज़िंदगी : Funny Shayari in Hindi #shorts
एक बार की बात है, मैं अपने दोस्त के घर गया, वहां मुझे कुछ काम था। उसके घर में उसकी छोटी बहन की बर्थडे पार्टी चल रही थी। मैं भी उसमें आमंत्रित था। वहां जाकर मैं बड़े आनंद के साथ बैठ गया और इधर उधर की बातें करने लगा। इतने में ही उसकी छोटी बहन अपने दोस्तों के साथ मजे से खेल रही थी, तभी उसकी मम्मी ने कहा कि जल्दी से केक काट लो, कल तुम्हारा एग्जाम है। फिर तुम्हें उसकी तैयारी भी करनी है।
इतना सुनते ही लड़की का मुंह उतर गया और उदास हो गई। मैं सोचने लगा कि जन्मदिन वाले दिन भी एक छोटी सी जान को किस मुकाम पर खड़ा कर दिया है। तभी वह लड़की अपनी प्यारी आवाज में मनमोहक रूप से कुछ बोली, आइए आप भी सुनिए:
छोटी सी ज़िंदगी, लंबा सा रास्ता।
कोई मेरी जगह exam दे आये, रब का वास्ता।
आपकी सूरत : Funny Shayari in Hindi #shorts
मैं और मेरी पत्नी मनाली घूमने जा रहे थे। हम ट्रेन में बैठे थे और कुछ बातें कर रहे थे। इतने में ही पास में एक और पति पत्नी बैठ कर अपने दिल के जज्बातों को एक दूसरे पर जाहिर कर रहे थे। उनकी नोकझोंक बहुत मनोहारी थी।
उसे सुनकर हम दोनों भी एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे थे, कि अचानक ही उसके पति ने अपनी पत्नी के हुस्न की तारीफ कुछ इस तरह से की कि हम दोनों अपने जज्बातों को रोक नहीं पाए और हमारी हंसी छूट गई, तो आप भी इसका लुत्फ उठाइए। पति का अपनी पत्नी के प्रति इजहार ए मोहब्बत :
आपकी सूरत मेरे दिल में, ऐसे बस गई है।
जैसे छोटे से दरवाजे में, भैंस फस गई है।
इश्क नहीं होता : Funny Shayari in Hindi #shorts
कहते हैं जीवन एक जंग है जिससे लड़ने के लिए जीवन साथी की जरूरत होती है, जो जीवन भर आपका साथ निभाए। मेरी शादी की आज 25वीं सालगिरह मनाई जा रही है। मैं खुशनसीब हूं कि मैं उस पल का भी साक्षी रहा हूं और इस पल का भी।मेरे सभी दोस्त और रिश्तेदार मुझे ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
तभी मेरे एक दोस्त ने मुझसे मेरी शादी कैसे हुई का वृत्तांत सुनाने को कहा, तो मैंने अपनी शादी के उन पलों को कुछ इस तरह से सुनाया कि आज भी मुझे देखते ही सबके चेहरों पर एक हंसी की फुहार आ जाती है, तो लीजिए प्रस्तुत है :
सर्दियों में शाम नहीं होती, सीधे रात होती है।
जैसे कुछ लोगों की जिंदगी में, इश्क नहीं सीधे बारात होती है।
Weak बच्चा : Funny Shayari in Hindi #shorts
मेरे दोस्त के बच्चे की पेरेंट्स मीटिंग थी। वह अपने बच्चे के साथ स्कूल जा रहा था, इतने में ही मेरी और उसकी राम-राम हुई तो उसने मुझे भी साथ चलने के लिए आमंत्रित किया। मैं भी उसके साथ चल दिया।
जैसे ही हम स्कूल पहुंचकर उसकी क्लास टीचर के पास पहुंचे तो उसकी क्लास टीचर ने बच्चे की पढ़ाई को लेकर शिकायत की और बहुत कुछ सुनाया। मेरा दोस्त टीचर को ही देखता रह गया। तभी टीचर ने मेरे दोस्त को अवाक् देख कर कुछ इस तरह से झकझोरा आप भी सुनिए :
आपका बच्चा पढ़ने में है weak, कुछ दीजिये ध्यान।
इतना ही जितने गौर से, मेरे चेहरे पर है आपका ध्यान।
सरकारी और CONVENT SCHOOL: Funny Shayari in Hindi #shorts
शिक्षा शायद सबसे महत्वपूर्ण नींव है, जिस पर एक बच्चे का भविष्य निर्भर करता है। शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी हो जाए तो सोने पे सुहागा हो जाए। कल मेरे घर मेरे बहुत ही अजीज मित्र आए। हम चाय नाश्ता कर ही रहे थे कि उन्होंने मुझसे अपने बेटे के स्कूल में एडमिशन की बात की। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह उसका एडमिशन किस स्कूल में कराएं।
बहुत कंफ्यूज थे और साथ ही सरकारी स्कूल और कान्वेंट स्कूल के बारे में दलीलें देते हुए, अपने विचार प्रकट कर रहे थे। तभी उन्होंने मुझसे राय मांगी कि वह अपने बच्चे का एडमिशन कहां कराएं। टॉपिक को लेकर अभी बहस चल ही रही थी कि मेरे पिताजी भी यह सब बातें सुन रहे थे, तो उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए जो कहा वह आप भी सुनिए :
सरकारी स्कूल और कान्वेंट स्कूल में फर्क समझ में आ गया।
सरकारी वाले जिसे पायजामा कहते हैं कान्वेंट वालों को वो प्लाज़ो के रूप में भा गया।
शादी की सौगात: Funny Shayari in Hindi #shorts
पति पत्नी गाड़ी के वह पहिए हैं जो एक दूसरे के पूरक हैं । मैं अपनी पत्नी के साथ अपने दोस्त के घर एक पार्टी अटेंड करने गया हुआ था। वहां मेरे कई दोस्त अपनी पत्नियों के साथ आए हुए थे।
सभी अपनी शादी के किस्सों में आज का तड़का लगाकर नोकझोंक कर रहे थे। तभी मेरे एक दोस्त ने अपनी पत्नी के शादी के बाद बढ़े हुए उसके वजन का मजाक उड़ाया। उसने शब्दों का चयन कुछ इस खूबसूरत ढंग से किया, कि सब की हंसी छूट गई। तो आइए सुनिए :
वह जो 48 किलो की थी, जब मैं लेकर गया था बारात।
जाने कब 84 किलो की हो गई, वह नाजुक सी सौगात।
- Hindi Jokes 2023 | New Jokes in Hindi
- Chutkule in Hindi: 8 New Hindi Chutkule Majedar
- 7 Best Hindi Mein Chutkule | हिंदी में चुटकुले
- Hindi Jokes
क्या पति पत्नी के बीच चलने वाली नोकझोंक और असली लड़ाई में फर्क होता है ?
प्यार भरी नोकझोंक में एक दूसरे से बात करने से प्यार बढ़ता है, जबकि सिर्फ दूसरे की खामियां निकलते रहने से नुक्सान होता है।
Plazo और पायजामा में कुछ फर्क होता है ?
मॉडर्न लोग जिसे प्लाज़ो कहते हैं पुराने लोग उसी को पायजामा कहते हैं। अब अगर नए जमाने के लोगों को पायजामा पहनना है तो उन्हें नया नाम भी देना पड़ेगा।
अपनी पत्नी की सुंदरता की तारीफ कैसे करें, और उसको उसकी सुंदरता में जो कमी है वह भी किस प्रकार बताएं कि वह बुरा भी नहीं माने ?
एक कविता लिखें और उसमें उसकी सुंदरता और कमी दोनों का उल्लेख होना चाहिए। कुछ नमूने आप यहाँ देख सकते हैं।