सबसे मजेदार चुटकुले, Hindi Chutkule Majedar, शादी के मजेदार चुटकुले और Chutkule Hindi Me सुनने के लिए आप एक दम सही जगह पर आये हैं। आइये आपको ले चलते हैं, चुटकुलों की अनोखी दुनिया में जहाँ आप न सिर्फ इन चुटकुलों को पढ़ पाएंगे बल्कि Youtube पर सुन भी पाएंगे। तो चलिए दोस्तों Hindi Chutkule Majedar का सफर शुरू करते हैं।
हिंदी चुटकुले मजेदार: Hindi Chutkule Majedar
मेरे मित्र ने कहा मैं कुछ बोर हो रहा हूं, कुछ टेंशन भी है। मैंने पूछा क्या बात है, किस कारण से उदास हो ? वह बोला, सारा दिन ऑफिस के काम के कारण टेंशन रहती है। मैंने उसे कहा तनाव तो आजकल के आधुनिक युग का अभिन्न अंग है। कोई भी व्यक्ति तनाव से मुक्त नहीं हो सकता, लेकिन मेरे पास एक उपाय है, जिससे उस तनाव को कम किया जा सकता है।
मैंने कहा की हंसने-हंसाने से सारा तनाव दूर हो जाता है | हंसने का सबसे अच्छा उपाय है कुछ चुटकुले, कुछ हसीं मजाक की बातें, कुछ तुम पर, कुछ मुझ पर व्यंग्य या समाज की किसी विसंगति पर कुछ चुटकी लेना। चलो मैं तुम्हे कुछ मजेदार चुटकुले सुनाता हूं। वह चुटकुले आप भी सुनिए।
CAR OF FRIEND: Hindi Chutkule Majedar
सबसे पहले मैंने अपने दोस्त पर ही व्यंग्य करने का निर्णय लिया। मेरा दोस्त कभी-कभी मेरी कार मांग कर ले जाता है, तो उसे छेड़ते हुए मैंने जो बोला, उसे सुनकर उसके चेहरे पर हंसी आ गयी | यह सब आप लोगों के साथ भी कभी ना कभी हुआ होगा। वह आप भी सुनिए:
गाड़ी मांग कर ले जाने वाले, पेट्रोल कभी नहीं भरवाएंगे।
गाड़ी सर्विस मांग रही है, यह ज्ञान जरूर दे जायेंगे।
HAPPILY UNMARRIED: Hindi Chutkule Majedar
अपने दोस्त के चेहरे पर कुछ मुस्कराहट देख कर मैंने पति पत्नी के जोक्स सुनाने का फैसला किया, क्योंकि सब पुरुष उन चुटकलों को सुन कर बहुत खुश होते हैं, जिनमें कि पत्नी की कुछ खिचाई की जाती है। पति पत्नी की बातचीत में अक्सर गंभीर मुद्दों पर भी हंसी का बहाना मिल जाता है। मैंने कहा, मेरी पत्नी ने मुझसे एक दिन अंग्रेजी के एक शब्द के स्पेलिंग पूछे तो मैंने जो बोला वह आप भी सुनिए:
सुनते हो जी Happiness के Spelling मुझे बताओ।
Happiness के पर्यायवाची Unmarried से काम चलाओ।
ICE CUBE: Hindi Chutkule Majedar
तभी मेरे दोस्त ने कहा कि एक गिलास ठंडा पानी पिलाओ। मैं पानी लेने के लिए फ्रिज खोला तो देखा कि उसमें कोई भी बोतल ठंडे पानी की नहीं थी, तो मैंने एक आइस क्यूब ले कर गिलास में डाली और पानी अपने दोस्त को दिया। बर्फ को देख कर मुझे एक जोक याद आ गया, जो मैंने अपने दोस्त को सुनाया वह आप भी सुनिए:
बहुत देर तक देखने पर भी समझ न मुझ को आये।
लीक कर रहा, कहाँ से बर्फ का टुकड़ा कोई समझाये।
गधा: Hindi Chutkule Majedar
हँसते हुए हम दोनों का बुरा हाल हो गया। काफी देर हंसने के बाद कुछ शान्त हुए तो, फिर मुझे बचपन की एक घटना याद आयी। मैंने बोला याद है, शरारत करने के लिए बचपन में एक बार मैं स्कूल में गधा ले गया था, तो टीचर ने मुझे बुला कर पूछा था कि मैं यह गधा स्कूल में क्यों लाया हूँ, तो जो मैंने जवाब दिया वह आप भी सुनिए:
स्कूल में लेकर एक दिन गया मैं गधे को।
टीचर ने पूछा, क्यों लाये हो गधे को।
जादू देखने आपका, लाया हूँ गधे को।
कहा था आपने, आदमी बना देते हो गधे को।
मेरा भारत महान: Hindi Chutkule Majedar
बचपन का किस्सा याद कर के हम दोनों खूब हँसे। अब तक मेरे मित्र का मूड काफी सुधर गया था। वह बोला, आज कल हमारा देश बहुत तरक्की कर रहा है। कई क्षेत्रो में हम लोग दुनिया का मुकाबला बहुत अच्छे तरीके से कर रहें हैं। कुछ ऐसे भी क्षेत्र है जहां हम भारतवासी सारी दुनिया से आगे हैं। मैंने कहा, लो इसी बात पर एक चुटकुला हो जाये:
हमारा भारत था, है और रहेगा महान।
हम तो हैं लुच्चे, लफंगे और बेइमान।
मुद्दा ए इश्क: Hindi Chutkule Majedar
अब तक मेरा दोस्त भी रंगत में आ चुका था। उसका तनाव काफी कम हो गया था। उसने कहा याद है तुम्हे, कॉलेज के ज़माने में मैं एक लड़की से प्यार करता था। एक बार मैं उस लड़की से मिलने जाने वाला था, लेकिन नहीं जा पा रहा था, जो कारण मेरे दोस्त ने बताया वह आप भी सुनिए:
मुद्दा-ऐ-इश्क मैं सुलझाऊं कैसे।
बाप उसका खड़ा है पास मैं जाऊं कैसे।
VIRAL झगड़ा: Hindi Chutkule Majedar
फिर बात चली तो आज के ज़माने पर आ गयी। मेरा दोस्त बोला आजकल टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो गई है। पहले एक फ़ोन करने के लिए घर से कितनी दूर जाना पड़ता था और आज कल तो हर आदमी की जेब में मोबाइल है। कितनी सुविधा हो गयी है। मैंने कहा टेक्नोलॉजी का अपना फायदा और नुक्सान है। देखो ना पहले लोग एक दूसरे की कितनी मदद करते थे और आजकल तो बिलकुल उल्टा हो गया है | आज के ज़माने हाल सुनो:
दो आदमी झगड़ते थे पहले तो तीसरा सुलह कराये।
वायरल होने के चककर में अब बैठ के वीडियो बनाये।
भेदभाव: Hindi Chutkule Majedar
काफी देर हो चुकी थी। मेरे दोस्त को घर जाना था। उसका मूड भी एकदम बढ़िया हो गया था। उस मूड को कायम रखने के लिए एक आखिरी जोक सुनाया। दुनिया आदमी और औरत के बीच में जो फर्क करती है | इस सामाजिक विसंगति को इस चुटकुले में बताया गया है | उसका आनन्द आप भी लीजिये:
यह भेदभाव ज़माने का मुझे समझ ना आये।
सीधी हो औरत तो उसे कहते हैं गाय।
सीधा हो आदमी तो गधा कहलाये।
मेरा दोस्त जब उदास था तो मैंने क्या किया ?
उसे कुछ Hindi Chutkule Majedar सुनाये।
क्या चुटकलों की मदद से किसी का तनाव दूर किया जा सकता है ?
चुटकुलों से हमें हसीं आती है और हंसने से तनाव दूर हो जाता है।
हंसने-हंसाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?
मजेदार जोक और चुटकुले।