हंसाने वाले किस्से | 7 Best Hasne Wale Kisse

हंसाने वाले चुटकुले, हंसाने वाले किस्से, Hasne Wale Kisse, कॉमेडी चुटकुले, हंसाने कॉमेडी जोक्स, लोटपोट करने वाले चुटकुले, Youtube #shorts, चुटकुले शायरी मजेदार और 100 मजेदार चुटकुले, अगर आप यह सब ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। आपका स्वागत है फनी शायरी की शानदार दुनिया में। आज की जिंदगी के कुछ अहम् पहलुओं को शब्द रूपी माला में सँजोय कुछ हंसाने वाले किस्से सुनिए और मुस्कुराइए।

Hasne Wale Kisse : हंसाने वाले किस्से #shorts

हंसाने वाले किस्से
Hasne Wale Kisse

हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं, कुछ बेहद हंसाने वाले किस्से और साथ में शायरी में प्रस्तुत कुछ शानदार हिंदी जोक्स। इन चुटकुलों को अपने अपनों के साथ share करना ना भूलें। हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।

पाना : हंसाने वाले किस्से #shorts

तीन मित्र आपस में बात कर रहे थे। उनमें से एक ज्ञानी व्यक्ति बोल रहा था , “मन अनगिनत चाहतों की खान है, जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत रहते हैं| कई चुनौतियों का सामना करते हुए भी हम अपने लक्ष्य को पाने का भरसक प्रयास करते हैं। जिंदगी इसी का नाम है। परंतु जिंदगी में सिर्फ पाना ही सब कुछ नहीं है”।

उनका भाषण अपने दूसरे दोस्त को समझाने के लिए था, लेकिन उनका तीसरा मित्र जो कि यह देख रहा था, कि भाषण देने वाले मित्र से दूसरा मित्र कुछ असहज है। इस माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए कुछ ऐसा बोला कि सब की हंसी छूट गयी :

जिंदगी में सिर्फ पाना ही, सब कुछ नहीं होता है।
पाना भी , nut bolt के बिना बेकार होता है।

गज़ल : हंसाने वाले किस्से #shorts

हम काफी छोटे थे। हमारे शहर के अंदर एक कवि सम्मेलन आयोजित हुआ था। हम चार दोस्त वहां पर गए। हमें पता नहीं था, कि कवि सम्मेलन में क्या होता है। उस कवि सम्मेलन के अंदर तो हम को कुछ भी मजा नहीं आया, क्योंकि वह बोरिंग था। कवि अपने लिखे हुए काव्य को श्रोताओं के बीच उड़ेल रहे थे। भले ही किसी को समझ में आये या ना आए।

हम समझते हैं कि राष्ट्र की संस्कृति उस राष्ट्र की आत्मा होती है।देश की सफलता संस्कृति एवं युवाओं पर निर्भर है। कवि सम्मेलन में आए कवियों ने जहां सामाजिक एवं राजनीतिक व्यवस्था पर तंज कसें। मेरे दोस्त ने भी व्यंग्य के रूप में कुछ ऐसा कहा, जिससे सम्मेलन में आए कवि निशब्द हो गए ,आप भी सुनिए :

कागज पर लिखी गज़ल, बकरी चबा गयी।
चर्चा पूरे शहर में हुई कि बकरी शेर खा गयी।

Data : हंसाने वाले किस्से #shorts

मोबाइल के सुविधाजनक तथा सस्ती उपलब्धता के कारण, लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल की सुविधा उपलब्ध है। मोबाइल वह साधन है, जो चलते फिरते भी आपके साथ रहता है और आपकी कार्य और मनोरंजन की तमाम जरूरतों को पूरा करता है। वर्तमान समय में संचार क्रांति ने अपने पांव पसार लिए हैं। इंटरनेट की सुविधा होने के कारण एक व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से पूरे देश की घटनाओं पर नजर रखता है।

अगर ठीक से स्पीड न मिले या फिर इंटनरेट रुक-रुक कर चले तो दिमाग काफी खराब हो जाता है‌। आजकल हमेशा सबकी नजर अपने स्मार्टफोन पर होती है, ताकि समय पर ऑफिस से आने वाले अपडेट को देख सकें। हम अलग अलग मोबाइल सुविधा देने वाली कम्पनी के बीच अपना नंबर भी पोर्ट करवाते रहते हैं, ताकि इंटरनेट स्पीड परफेक्ट रहे। इस सब के बावजूद हमें दुआ करनी पड़ती है कि :

इतनी शक्ति हमें देना data, phone का signal कभी weak हो ना।
हम रहें coverage में हमेशा, भूल कर भी log off हों ना।

भेजा : हंसाने वाले किस्से #shorts

ज्यादा बोलने को अच्छा नहीं समझा जाता। जरूरत से ज्यादा बोलना हमारे आस पास, सुनने वालों को भी परेशान करता है। ऐसे ही कुछ मित्र एक नए शहर में एक एग्जाम देने जा रहे थे। उनमें से एक लड़का पहले भी उस शहर में आया था, तो वह अपना ज्ञान सब दोस्तों को दे रहा था, कि इस शहर में यह दर्शनीय स्थान हैं।

उसके बोलने से बाकी सब लोगों को परेशानी हो रही थी, क्योंकि उनका ध्यान आने वाली परीक्षा पर था। सब लोग चुप थे, क्योंकि वह भी उनके साथ आया था और उनका मित्र था। तभी उसने उस शहर के बारे में एक गलत जानकारी दी, तो एक दूसरा लड़का जो की उसके द्वारा दी गयी गलत जानकारी से परेशान हो गया था, वह बोला :

भगवान ने तुम्हे भेजा तो भेजा।
लेकिन तुम्हारे भेजे में ,भेजा नहीं भेजा।

किश्तों पे ज़िंदगी : हंसाने वाले किस्से #shorts

पुराने समय में जब संचार क्रांति नहीं हुई थी, तो लोग अपने रिश्तेदारों से पत्र के माध्यम से सम्पर्क में रहते थे। आजकल तो हर व्यक्ति संचार क्रांति का जीवन्त उदाहरण बन गया है। लेकिन आजकल रिश्तों में वो जज्बात नहीं रह गए हैं। यहां तक कि एक ही घर में सब लोग साथ रहते हुए भी अपने मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं और पास होकर भी आपस में बातचीत करने का दिल नहीं करता या फिर समय मिलने पर भी साथ होकर भी हम अपनी दुनिया में मगन रहते हैं।

घर और ऑफिस की तमाम जिम्मेदारियों के बावजूद भावनाओं को एक दूसरे के प्रति व्यक्त करने से रिश्तों में मजबूती आती है। आजकल हम लोग दीपावली जैसे त्यौहार पर भी रिश्तेदारों को मैसेज भेज कर अपना कर्त्तव्य पूरा हुआ समझ लेते हैं, लेकिन कुछ बुजुर्ग लोग इस पर तंज कसते हुए क्या कहते हैं आनंद से विभोर हो कर सुनिए :

अब तो जिंदगी गुजरने लगी है, किश्तों पर।
50 ग्राम का मोबाइल, भारी पड़ रहा है, रिश्तों पर।

खोट्टी किस्मत : हंसाने वाले किस्से #shorts

ब्रेकअप ! यह कितना अजीब शब्द है। खास तौर पर हम भारतीयों के लिए। आजकल तो हाई सोसाइटी के लोग तो ब्रेकअप पार्टी भी करते हैं, किन्तु जहां प्यार होता है उसके बिछड़ने के बाद दर्द तो होता ही है। हम चाहें कितने भी आधुनिक हो जाएं, लेकिन फिर भी किसी से बिछड़ने पर हम सब लोग परेशान हो जाते हैं।

एक लड़के और लड़की का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद भी कॉलेज में दोनों का आमना सामना हो जाता था। उस लड़की को मनाने के लिए लड़के ने उसे सुनाते हुए अपने दोस्तों से जो कुछ बोला वह सुनिए और बताइये कैसा लगा आपको लड़की को मनाने का आज के युग का तरीक़ा :

मुझसे बिछड़ के ,उसकी किस्मत खोट्टी हो गयी।
मैं तो पहले जैसा ही रहा ,वह भैंस जैसी मोटी हो गयी।

Physics : हंसाने वाले किस्से #shorts

स्कूल में बच्चों के लिए कुछ विषय काफी मुश्किल होते है, जैसे कि मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या कुछ और भी हो सकता है। जो भी विषय जिस बच्चे को पसंद नहीं होता, उसे वह बोझ की तरह लगता है। मन मार कर कब तक पढ़ेगा। लेकिन हमारी शिक्षा में कुछ सब्जेक्ट का ग्रुप बना कर एक साथ पढ़ाया जाता है, जैसे नॉन मेडिकल में मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री या मेडिकल में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी।

ऐसे ही एक छात्र को फिजिक्स से बहुत परेशानी होती थी| उसकी फिजिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं थी, किन्तु कोर्स में तो सब कुछ पढ़ना पड़ता है। अब उसके विचार सुन लीजिये और आपका भी कोई ऐसा दोस्त इस परिस्थिति से गुज़र रहा हो तो उसे शेयर जरूर करना :

सोचिये फिजिक्स, कितनी आसान होती।
अगर सेब की जगह, पेड़ गिर गया होता।
और Newton वहीं , निपट गया होता।

कुछ और हंसाने वाले किस्से :

क्या एक शब्द के दो अर्थ होते हैं और क्या इससे हास्य पैदा हो सकता है ?

बिलकुल हो सकते हैं। एक अर्थ गंभीर हो सकता है जबकि दूसरा अर्थ विनोदी हो सकता है।

क्या भेजा शब्द के दो अर्थ हो सकते हैं ?

भेजना और दिमाग।

कवि सम्मेलन में क्या कोई बोर हो सकता है ?

अगर कवि सम्मेलन हल्की फुल्की हास्य की जगह भारी भरकम ज्ञान से भरा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *