दोस्ती अपने आप में ईश्वर का दिया अद्धभुत वरदान है। बचपन में घर के सुरक्षित माहौल से निकलते ही हमारा सामना स्कूल में अपने जैसे...

...बच्चों से होता है। वहीं से मित्रता की शुरुआत होती है। मित्रता का रिश्ता इस लिए भी गहरा होता है क्योंकि वो सब हमउम्र...

... होते हैं। इनमें से कुछ दोस्त आगे चल कर हमारे कॉलेज में भी हमारे साथ होते हैं और कुछ पीछे छूट जाते हैं। स्कूल के हम पांच मित्रों को एक ही...

... कॉलेज में एक साथ ही प्रवेश मिल गया था। मेरे और दो दोस्तों के कॉमर्स विषय होने के कारण हमारी एक ही क्लास थी जबकि रोहित और ...

...कमल के साइंस विषय होने के कारण उनकी दूसरी क्लास थी। खाली पीरियड में हम पांचों दोस्त मिलते रहते थे। एक दिन जब कॉलेज में हम...

...मिले तो रोहित गुस्से में था और वह कमल से लड़ रहा था कि तेरे कारण क्लास में मुझे डांट पड़ी। कमल उसकी बातें सुन कर शरारत...

...से मुस्कुरा रहा था। रोहित ने बताया कि क्लास में प्रोफेसर एक प्रोजेक्ट बनाने को दिया था। कमल अपना प्रोजेक्ट तो बना कर लाया नहीं और...

...मेरे प्रोजेक्ट को अपना बता कर प्रोफेसर को दिखा दिया। इसकी गलती की सजा मुझे मिल गई। कमल हँसते हुए बोला :

आंसू तेरे निकले तो आँखे मेरी हों, दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो।

खुदा करे के दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो, के सड़क पर लोग तुझे पीटें और गल्ती मेरी हो।