समय की कमी इस कलयुग का सत्य है। हर व्यक्ति इतना ज्यादा भागदौड़ में रहता है, कि पुराने दोस्त और रिश्तेदार पीछे छूटते जा रहे हैं...
... सब को आगे निकलने की दौड़ अपने साथ खींचे लिए जा रही है। किस को कहां जाना है, समझ ही नहीं आ रहा। फिर भी सब पैसों के पीछे भाग रहे हैं...
इस भागदौड़ में दोस्तों और रिश्तेदारों का साथ बनाये रखने में आधुनिक टेक्नोलॉजी का साथ ना हो, तो यह सब रिश्ते पीछे छूट जाएं। हम किसी से मिल पाएं या ना मिल पाएं...
... लेकिन मैसेज भेज कर उनसे सम्पर्क में जरूर रहते हैं। फिर भी जो शिकायत है, वो तो रहेगी। इस शिकायत को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करना ना भूलें :