दोस्तों की महफिल जमी हुई थी। उस दिन बातों बातों में बहादुरी पर बात चल निकली। सब दोस्त अपनी बहादुरी के किस्से सुनाने लगे। कोई कह रहा था कि...

...एक बार चार गुंडों ने उसे घेर लिया और उससे लूटपाट की कोशिश करने लगे। उसने बहादुरी से उनका मुकाबला किया और अपने को लूटने से बचाया। किसी ने बताया कि...

...किस तरह से उसने घर पर आये हुए चोरों को समझदारी और बहादुरी के साथ पकड़वा दिया। हमारे एक मित्र ने तो यह कहानी सुनाई कि कैसे वह रात को एक पुरानी भूतिया...

 ...हवेली में अकेला घूम कर आया था। उसकी बात सुन कर मेरी हंसी छूट गई। मैं बोला देख तेरा फ़ोन बज रहा है, शायद घर से होगा...

...तो वह एकदम से हड़बड़ा कर अपना फ़ोन देखने लगा। मैंने बहादुरी के किस्से को हंसाने वाले किस्से में बदल दिया, कहीं आप के साथ तो ऐसा नहीं होता: