प्रेम पर हास्य कविता, छोटी हास्य कविता, हास्य कविता क्या है, मजेदार हास्य कविता, मनोरंजक कविता, hasya kavita, hasya kavita in hindi, छोटी हास्य कविता हिंदी में, जी हाँ! आपको हास्य कविता यहां पर मिलेंगी। हास्य कविता इमेज के रूप में मिलेंगी। इन इमेज को आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर परिवार और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इमेज के साथ आपको Youtube videos भी मिलेंगी। हमारे Youtube Channel AajKaJoke को जरूर subscribe करें।
Hasya Kavita
हास्य कविता का उद्देश्य श्रोताओं को हंसाना है, तो लीजिए प्रस्तुत हैं, कुछ हास्य कविताओं से भरा मंच जो आपको हंसा हंसा कर आपके जीवन की बगिया को महका देगा। काम के साथ मनोरंजन भी जरूरी है। हम सभी सुबह से लेकर शाम तक अपने कर्तव्यों को पूर्ण करते हुए इतने उदासीन और तनाव से ग्रसित हो जाते हैं कि जीवन नीरस सा लगने लगता है। उसी तनाव के क्षणों को हास्य रुपी कविता में प्रस्तुत कर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का एक छोटा सा प्रयास है।
व्यंग्यकार हास्य कविता में किसी घटना को, अपनी कल्पनाओं से युक्त उड़ान भरे विचारों, भावनाओं और बुद्धि का योग देकर हमारे सामने एक इमेज रूप में प्रस्तुत करते हैं। जो वर्तमान सामाजिक स्थितियों पर करारा व्यंग्य करती हैं। इन कविताओं में जीवन की सच्चाई को आसानी से मुस्कान और हंसी के साथ पेश किया जाता है, जो अविस्मरणीय है। Hasya Kavita को download कर अपने फ़ोन और कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। What’sapp status लगाने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इश्क के ख्याल : Hasya Kavita
बैठा था दोस्त के साथ हुई थी, कई दिनों बाद मुलाकात।
चर्चा चल रही थी इश्क पर, दिल के मचलने लगे जज्बात।
सब प्यार करते हैं, मैं भी कर लूँ, उसके दिल में थे यह विचार।
सुनहरे सपने बुनने लगा वह, दिल धड़कने को था बेकरार।
उड़ते देखा, ज्यों सपनों के महलों में, दोस्त को आसमान पर।
नींद से झकझोरा मैंने, लाया सत्य की तपती जमीन पर।
इश्क के ख्याल हैं बहुत, इश्क के चर्चे हैं बहुत।
सोचते हैं हम भी कर लें इश्क, पर सुना है इश्क में खर्चे हैं बहुत।
दूसरे की बीवी : Hasya Kavita
अपनी सुशील पत्नी बैठी होती है घर पर।
फिर भी कुछ लोगों की नजर रहती इधर उधर।
अपमान दूजे का देख कर, कुछ लोगों को मजा आता
अपना अगर होने लगे तो ,किसी को भी नहीं भाता।
नए जमाने की अजब रीत देख कर।
मन मोजी बोला कुछ सोच समझ कर।
बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है।
अच्छी तभी लगती है, जब दूसरे की होती है।
मुस्कुराना : Hasya Kavita
जाना शुरू किया कॉलेज, लड़कियों से हुआ मेलजोल।
दिल को मिला अनुभव नया, मन था कुछ डावांडोल।
कोई जाती स्कूटी पर, तो कोई साइकिल पर आती।
कोई चंचल चाल से चलती, ऊँची हील पहन कोई आती।
कहा एक दिन एक सुकन्या ने, होले से हैलो।
मुस्कुरा कर नोट्स मांगे कॉपी थी, मेरी यैलो।
दिल धक धक करता था, मैंने उसे बहलाया।
बड़े प्यार से अपने दिल को, कुछ यूँ समझाया।
मुस्कुराना तो हर खूबसूरत लड़की की अदा है।
और मेरे भाई जो इसे प्यार समझ ले, वह सबसे बड़ा गधा है।
पाप का घड़ा : Hasya Kavita
सुना होगा पापी का हिसाब, कभी न कभी तो होता।
ऊपरवाला पाप का घड़ा, भरने की बाट है जोहता।
क्या कभी आपने ,खुशियों का घड़ा भी भरता देखा।
आखिर, खुशियों का भी तो होता होगा लेखा जोखा।
अचरज मत करो दोस्तो, किस्सा हम आपको सुनाते।
जिसको भी आज तक सुनाया, वो मंद मंद मुस्काते।
जैसे पाप का घड़ा भरने पर, मौत करीब आती है।
वैसे ही खुशियों का घड़ा भरने पर, शादी हो जाती है।
Beautiful : Hasya Kavita
बातों में विष, बातों में अमृत तुम जैसे चाहो, अपनी वाणी को ढालो।
कर के देखो किसी की प्रशंसा तो उसे अपने अनकूल बना लो।
अगर हो तुम प्रेमी तो प्रेमिका की तारीफ कर कर के उसे लुभा लो।
चम्मचा बन कर, मक्ख़न मारो ,किसी बड़े आदमी को अपना बना लो।
लेकिन ऐसी स्तुति देखी ,ना सुनी होगी, जरा कानों के पर्दे खोल डालो
कोई इसे तारीफ समझे या समझे कुछ और ,आप ही निर्णय कर डालो।
खुदा की कसम तुम बहुत खूबसूरत हो, खुद को दुनिया की नजरों से बचा लो।
काजल का एक टीका बहुत कम है, तुम्हारे लिए तुम गले में एक तवा लटका लो।
भूतनी : Hasya Kavita
प्रेम, अनूठी चीज जगत में हमने जाना, सब जगह प्रेम से हो आमना सामना।
प्रेमी, अपने प्रियतम को चाहे इस तरह, जैसे छोटा बच्चा करे चाँद की कामना
दुनिया बोले कुछ भी अंट शंट, प्रेमी को लगे उसकी प्रेमिका जैसे हो हीर।
प्रिय की बातें लगे मिश्री की तरह, नखरे लगे प्रेमिका के जैसे मीठी खीर।
कुछ दिन बीते ,प्यार कुछ पुराना हुआ, कुछ कुछ हकीकत से हुआ सामना।
फिर हीर भी कुछ काली लगी, दिमाग में शरारतों का शुरु हुआ तराना।
फिजाओं में तुम हो, घटाओं में तुम हो, हवाओं में तुम हो, बहारों में तुम हो।
अब तुम ही बताओ मेरी जान, किसी भूतनी से क्या तुम कुछ कम हो।
हसीनाओं से महोब्बत: Hasya Kavita
ऐ दोस्त, मत कर,इन हसीनों से महोब्बत,
दिल जला देंगी, बर्बाद कर देंगी और तो और बदनाम भी करेंगी।
खून भी पियेंगी, रोने भी नहीं देंगी और हंसने को मजबूर करेंगी।
ऐ दोस्त, मत कर, इन हसीनों से महोब्बत,
दोस्तों को भूल जायेगा, हर वक़्त सिर्फ ,उसका ख्याल आएगा।
पढ़ाई में टॉप करना तो दूर, मेरी बात याद रख ,तू फेल हो जाएगा।
ऐ दोस्त ,मत कर, इन हसीनों से महोब्बत,
जब उसके घर पर पता लगेगा तो एक अलग झंझट हो जायेगा।
कभी उसके बाप से और कभी भाईओं से मार खायेगा
ऐ दोस्त ,मत कर, इन हसीनों से महोब्बत,
यह जुबान से कुछ और आँखों से कुछ और ही बात करती हैं।
मैंने तेरे वाली की आँखों में देखा है, वह मुझसे भी प्यार करती है।
मटर : Hasya Kavita
सर्दी का मौसम आया,एक नया पैगाम लाया।
चाय के साथ पकोड़ो का, एक अलग ही मजा आया।
सोच रहा था ,संडे है बैठूंगा सारा दिन रजाई में।
आर्डर दूंगा ,बीवी को पकोड़े बनाने का कढ़ाई में।
पत्नी भी कुछ कम न थी पकड़ लिया ,मेरे ख्यालों को।
अपना एक जाल बुना बैठा रहा मैं, लेकर सवालों को।
बातें बना कर बोली, प्यार से, ऐ जी ओजी।
मटर ले लूँ दो किलो, क्या बोलते हो ,तुम जी।
हाँ ले लो दो किलो ,क्यों पूछ रही हो जी।
तुम छील लोगे दो किलो या कम ले लूँ कुछ जी।
- 7 हंसाने वाले चुटकुले | Hasane Wale Chutkule Hindi Mein
- Chutkule in Hindi: 8 New Hindi Chutkule Majedar
- 7 Funny Comedy Jokes in Hindi
- Hindi Jokes
- कुत्ते की पूंछ
हास्य कविता का उद्देश्य क्या है?
हास्य कविता का उद्देश्य श्रोताओं को हंसाना है।
जीवन में तनाव, उदासीनता और नीरसता का क्या हल है?
इन सब बीमारियों का एक ही हल है, हंसना और हंसने के लिए हास्य कविता से बेहतर क्या हो सकता है।
व्यंग्यकार हास्य कविता कैसे लिखते हैं?
व्यंग्यकार हास्य कविता में किसी घटना को अपनी कल्पना की उड़ान भरे विचारों, भावनाओं और बुद्धि का योग देकर अपने सामने एक चित्र बना लेते हैं,बाकि का काम उनकी कलम कर देती है।