7 Best Hindi Mein Chutkule | हिंदी में धांसू चुटकुले

100 हिन्दी चुटकुले, हिंदी में चुटकुले, हिन्दी जोक्स चुटकुले, hindi mein chutkule, दिलचस्प चुटकुले, पारिवारिक चुटकुले, हिन्दी चुटकुले, हिन्दी चुटकुले शायरी, हंसाने वाले किस्से, YouTube #shorts इन सब की अगर आपको है तलाश तो आप सही जगह आए हैं। हिंदी में चुटकुलों की इस दुनिया में आपका स्वागत है। चुटकुला कुछ ऐसे शब्दों का मिलान होता है जो देखने में सामान्य लगते हैं, लेकिन आपके रोजमर्रा के तनाव को दूर करने में मदद करते हैं। अब आप अपना तनाव भूल कर मुस्कुराइए।

Hindi Mein Chutkule हिंदी में चुटकुले

Hindi Mein Chutkule : हिंदी में चुटकुले

आज के आधुनिक युग में हर तरफ तनाव का वातावरण है। ऐसे में जो आदमी हंसना सीख लेता है, समझ लीजिये की उसने एक नई विद्या सीख ली। हंसना, प्रकृति का वरदान है, उसको भी सीखना पड़ता है। आईये हम लोग मिल कर सुने हंसाने वाले किस्से और सबको हँसाऐें। इन चुटकुलों को अपने मित्रों के साथ जरूर share करें। हमारे YouTube #shorts channel AajKaJoke को subscribe करना ना भूलें।

डूब के मर जाऊं : हिंदी में चुटकुले #shorts
हिंदी में चुटकुले

प्यार और सामंजस्य ही एक अच्छे वैवाहिक जीवन की कुंजी है। हर लड़के को शादी के लिए एक लड़की की जरूरत होती है, परंतु मेरी किस्मत में लड़की का साथ ही नहीं लिखा। बात उन दिनों की है जब हम कॉलेज में पढ़ते थे। मेरे सारे दोस्तों की गर्लफ्रेंड थी। एक दिन हम सब ने पिकनिक पर जाने का प्रोग्राम बनाया। उसमें कपल डांस की योजना बन रही थी।

मेरी कोई गर्लफ्रेंड ना होने के कारण मुझे अपने ऊपर बहुत शर्म आ रही थी। मैंने अपने दोस्तों के बीच में यही बात फैला रखी थी, कि मेरी एक सुंदर और आकर्षक गर्लफ्रेंड है। जैसे ही पिकनिक जाने का टाइम आया, तो मेरे पास अपनी सच्चाई बताने के इलावा कोई चारा नहीं था। मैंने अपने झूठ को किस तरह से अपने दोस्तों के सामने स्वीकार किया वह प्रस्तुत है, आप भी सुनिए :

बहुत शर्म की बात है, कैसे आप लोगों को बताऊँ मैं।
कोई लड़की नहीं पटी अभी तक, क्या डूब के मर जाऊं मैं।

हाल पूछने पर जुर्माना : हिंदी में चुटकुले #shorts

मंदिर के भीतर भगवान की छवि हम सब लोगों के मन को शांति प्रदान करती है। मैं हर रोज़ ऑफिस जाने से पहले मंदिर जाता हूँ। हमारे पड़ोस में रहने वाली एक महिला भी रोज मंदिर जाती थी। वह कान्वेंट स्कूल में पढ़ी हुई है। पंडिताइन के साथ उसका घनिष्ठ संबंध था। रोज उनकी राम-राम होती थी, और एक दूसरे का हाल-चाल पूछती थी।

परंतु एक दिन की बात है, पंडिताइन की वह सहेली किसी बात को लेकर परेशान थी। पंडिताइन ने एक दो बार उसे बुलाने की कोशिश की, परंतु वह अटपटा सा इंग्लिश शब्द बोल कर वहां से नदारद हो गई। मैं मंदिर पहुंचा तो मैंने पंडिताइन को कुछ परेशान देखा तो मैंने उनसे पूछा कि क्या बात है ? उन्होंने बहुत ही सहज भाव से अपने मन का गुब्बार निकाला, क्या कहा आप भी सुने :

हिंदी में चुटकुले

हाल पूछने पर भी जुर्माना लगता है, बोल रही थी पंडिताइन।
बोली, पूछा मैंने अपनी सहेली से, क्या हाल है तेरा, बोली वह fine।

Scooty Bullet : हिंदी में चुटकुले #shorts
हिंदी में चुटकुले

हर इंसान चाहे उसके पास पर्याप्त धन, दौलत या संसाधन हो या जिस इंसान के पास इन सब का अभाव हो। दोनों जितना उनके पास है, उससे ज्यादा की चाह रखते हैं। आजकल एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल बाजार में उपलब्ध है। मेरे दोस्त के पास भी एक स्कूटी है, लेकिन उसने तो इस बात पर लड़ाई की, कि मुझे बुलेट ही चाहिए। आजकल बुलेट को स्टेटस सिंबल माना जाता है।

वह अपने मां-बाप की बात भी नहीं सुन रहा था। एक ही बात पर अड़ा हुआ था, कि मुझे बुलेट चाहिए। उसे समझाने के लिए उसकी बीवी ने मुझे फोन किया, ताकि मैं उसे समझा सकूं कि बुलेट का मोह छोड़ दे और अपनी लाइफ को सुचारू रूप से चलाएं। अब दोस्त समझाये तो वह तरीका भी अनूठा होना चाहिए। मैंने उसे समझाने के लिए एक मजाकिया ढंग चुना। आप भी सुनिए और मजा लीजिए :

यह मैंने आजमाया है, आप भी आजमाएं।
स्कूटी के silencer पर, बीवी की फोटो लगाए।
और स्कूटी से बुलेट की, दमदार आवाज़ पाए।

लड़की के पीछे : हिंदी में चुटकुले #shorts

मेरा दोस्त एक लड़की से प्यार करता था। यह प्यार एक तरफा ही था, क्योंकि वह उस लड़की को प्रभावित करने के लिए उसके आगे पीछे घूमता रहता था। लड़की उससे मजबूरी में बात तो करती थी, परंतु उससे प्यार नहीं करती थी। कॉलेज में पढ़ते हुए मेरा दोस्त अक्सर उसी बस में जाता जिसमें वह लड़की जाती थी। क्लास में भी उसकी सीट के आसपास ही बैठने की कोशिश करता था।

एक दिन वह लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ कॉलेज आई और उसने अपने दोस्तों से अपने बॉयफ्रेंड को मिलवाया। जब मेरे दोस्त को पता चला कि वह किसी और लड़के से प्यार करती है और मेरा दोस्त इन सब बातों से अनजान था। जब उसे इस बात का एहसास हुआ कि उसका प्यार एक तरफा है तो उसके मुंह से एक लहजे में निकला आप भी सुनिए :

हिंदी में चुटकुले

कभी ना पड़ो किसी लड़की के, पीछे हाथ धो के।
जाओ जब भी मिलने लड़की से, जाओ मुँह धो के।

मुस्कुराना : हिंदी में चुटकुले #shorts
हिंदी में चुटकुले

पति पत्नी का किस्सा भी बहुत अजीब है। कभी हंसते हैं,कभी प्यार भरी तकरार करते हैं, एक दूसरे से रूठ जाते हैं और कभी मनाते हैं। ये रिश्ता अपने आप में बहुत ही अनमोल है। एक प्यार भरा अटूट विश्वास का बंधन। कभी आप अपने दोस्त के घर जाएँ तो अक्सर दोस्त की पत्नी आपके दोस्त की कुछ अलग सी बात बताती है, जो आपको पता नहीं होती।

ऐसे ही मैं अपने एक दोस्त से मिलने उसके घर गया तो उसकी पत्नी ने बताया कि वह अक्सर नींद में मुस्कुराते रहते हैं। शायद कोई सपना देखते हों। उसकी पत्नी ने मुझसे कहा कि आपके दोस्त नींद में मुस्कुराते रहते हैं। अब मुझको तो भाभी को छेड़ने का मौका मिल गया। मैंने बोला मुझे पता है कि यह नींद में क्यों मुस्कुराता है। आज मैं यह राज आपको बता देता हूँ। मैंने भाभी को जो बताया उसे सुन कर सब लोग खूब हँसे, तो आप भी आनंद उठाइए :

अगर कोई पति नींद में, मुस्कुराया होगा।
तो जरूर अपनी पत्नी को, सपने में मायके छोड़ के आया होगा।

पढ़ने में कठिनाई : हिंदी में चुटकुले #shorts

जो विषय वस्तु हमे रुचिकर नहीं लगती है, उससे हम बोर होने लगते हैं। पढ़ाई के साथ भी कुछ ऐसा ही है, जब किताब खोल के पढ़ने बैठते हैं, तब नींद आना स्वाभाविक है। पढाई ही नहीं प्रत्येक अरुचि कर चीज से नींद आने लगती है। मेरे टीचर ने मुझे दसवीं कक्षा में घर से कोई प्रोजेक्ट बनाने को दिया था। यह प्रोजेक्ट 7 दिन में जमा कराना था। मेरे सभी दोस्तों को भी अलग-अलग प्रोजेक्ट दिए गए थे।

सबने अपने अपने कार्य को पूर्ण किया था, परंतु मुझे उस विषय में इंटरेस्ट नहीं होने के कारण मैं आज बना लूंगा, कल बना लूंगा पर टालता रहा। अब वह दिन भी आ गया जिस दिन प्रोजेक्ट जमा करना था, उस दिन सुबह मेरा दोस्त मेरे घर आया और हम स्कूल के लिए निकल पड़े। मैं भूल गया कि आज मुझे प्रोजेक्ट जमा करना है। जैसे ही मुझे टीचर ने प्रोजेक्ट जमा करने के लिए कहा तो मेरे मुंह से जो वाक्य निकले उसे सुनकर पूरी कक्षा खिलखिला कर हंस पड़ी, आप भी सुनिए :

हिंदी में चुटकुले

जब भी मैं पढ़ने बैठूं, मेरा दिल दीवाना बोले।
सो ले, सो ले, सो ले, सो ले,सो ले,सो ले।

Cricket : हिंदी में चुटकुले #shorts
हिंदी में चुटकुले

पति-पत्नी में अक्सर नोकझोंक होना एक आम बात है। मैं अपने दोस्त के साथ पार्क में बैठा हुआ था। इधर उधर की बातें कर रहे थे। उसी समय याद आया कि आज तो आईपीएल का मैच है, तो हम इसी पर ही बातें करने लगे कि कल मुंबई को दिल्ली ने हरा दिया।

मेरा दोस्त बोला हमारे घर में तो अक्सर क्रिकेट को लेकर कहासुनी होती रहती है। मेरी पत्नी को मेरा क्रिकेट मैच देखना पसंद नहीं है। मेरे दोस्त ने कल अपनी पत्नी की क्रिकेट को लेकर हुई नोकझोंक को प्रस्तुत किया, तो ऐसा लगा जैसे मेरे सामने मेरे ही घर का दृश्य प्रस्तुत हो गया हो। लीजिए, आप भी इसका आनंद उठाइए :

मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ, सारा दिन क्रिकेट देखते हो, करते नहीं हो मेरा सहयोग।
वाह वाह क्या बात है, पहली बार कदमों का बेहतरीन उपयोग।

चुटकुला क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं ?

चुटकुला कुछ ऐसे शब्दों का मिलान होता है जो देखने में सधारण लगते हैं, लेकिन आपके रोजमर्रा के तनाव को दूर करने में मदद करते हैं।

क्या चुटकलों में मुहावरों का प्रयोग होता है ?

निसंदेह! चुटकुले भी हिंदी भाषा का एक रूप हैं और इनमें भी मुहावरों का प्रयोग होता है।

क्रिकेट के शौकीन पति ने पत्नी की शिकायत को कैसे दूर किया ?

क्रिकेट की भाषा में ही एक हास्य भरी बात कह कर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *